फैला डायरिया:हेल्थ विभाग की टीम पहुंची हॉस्पिटल, बीमारी फैलने का कारण दूषित पानी बताया गया..

फैला डायरिया:हेल्थ विभाग की टीम पहुंची हॉस्पिटल, बीमारी फैलने का कारण दूषित पानी बताया गया..
file photo

आमटी निकुम और मटंग पाटन में डायरिया फैल गया है। बीते 24 घंटे में दोनों गांवों के 21 लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आए हैं। सीएचसी निकुम और पाटन में सोमवार की रात से डायरिया की चपेट में आने वाले ग्रामीण पहुंच रहे हैं। आमटी में दो गर्भवती भी डायरिया की चपेट में हैं। दोनों गांवों से कुल पांच लोगों को निकुम और पाटन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेष को दवा के साथ ओआरएस घोल देने से राहत मिल गई है। बीएमओ निकुम डॉ. देवेंद्र बेलचंदन और बीएमओ पाटन डॉ. आशिष शर्मा ने प्रभावित गांव का निरीक्षण किया। दोनों ने बताया कि बीमारी नियंत्रण में है। बीमारी फैलने का कारण दूषित पानी बताया गया है।

मटंग गांव का पानी भी दूषित, काले रंग का दिख रहा : बीएमओ पाटन के मुताबिक मटंग में लोगों के पीने का पानी के लिए टं​की लगी है। इस टंकी में बोर के माध्यम से पानी पहुंचाया जाता है। आगे इसी का पानी गांव के अधिकतर लोग पीते हैं। इस गांव की पानी टंकी भरने के लिए जहां बोर लगा हैं, वहां बारिश का पानी एकत्रित हुआ मिला है। यही नहीं जांच के लिए बॉटल में लेने पर उसका रंग काला दिखाई दिया है।

आमटी में पानी टंकी की अगस्त में सफाई का दावा डायरिया फैलने की सूचना के बाद आमटी पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सबसे पहले पीने के पानी का सोर्स तलाश की। जानकारी मिली की गांव वाले ग्राम पंचायत द्वारा लगाई गई पानी की टंकियों का पानी पीते हैं। उस टंकी की बीते अगस्त माह में सफाई कराई गई है।