शहर में 10 महीने में 850 से ज्यादा चोरी की घटनाएं, पुलिस 65 से ज्यादा चौराहों पर 172 कैमरे लगाकर चोरों पर नजर रखेगी

भिलाई। शहर में बढ़ती चोरी की घटनाएं, संदिग्ध गतिविधियों और ट्रैफिक नियमों का पालन कराए जाने के उद्देश्य से 65 जगहों पर 172 नए सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। पिछले 10 महीने में 850 से ज्यादा चोरी की घटनाएं सामने आई है। इसे देखते हुए पुलिस ने मुस्तैदी शुरू कर दी है। ऐसे लोगों पर अब कैमरों से नजर रखी जाएगी। इसके लिए कोतवाली में एक कंट्रोल रूम भी तैयार किया जाएगा। जहां से 24 घंटे नजर रखी जाएगी। हर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और पुलिस के बड़े अफसरों को दी जाएगी। कैमरे हाई क्वालिटी और नाइट विजन वाले होंगे, जो दिन-रात काम करेंगे।
एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि नेहरुनगर चौक, अग्रसेन चौक, सूर्या मॉल, जुनवानी चौक, भेलवा तालाब, कोसानाला टोल प्लाजा, सुपेला थाना स्लाटर हाउस, अवंति बाई चौक, गदा चौक, सुपेला चौक, संडे मार्केट, गोल मार्केट, पोट्टी रामलू चौक, साक्षरता चौक, छावनी अंकुश चौक, डबरापारा खुर्सीपार, खुर्सीपार गेट, छावनी केनाल रोड, पावरहाउस चौक, जलेबी चौक, फल मंडी, मुर्गा चौक, सिविक सेंटर, मिराज टॉकीज, 32 बंगला चौक, हुडको, सेक्टर-7 चौक, चौहान स्टेट अंडरब्रिज सहित अन्य स्थानों को मिलाकर कुल 172 कैमरे लगेंगे।
129 जगहों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट कैमरे लगेंगे ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि इन सीसीटीवी के माध्यम से आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के साथ-साथ यातायात नियम का पालन नहीं करने वालों पर लगाम लगाई जाएगी। इसके लिए शहर में 43 ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एनपीआर कैमरा) लगाने का काम किया जा रहा है। इस कैमरे की खासियत अलग है। इस कैमरों की मदद से अपराधियों की तस्वीर और वाहन का नंबर मिल जाएगा। वहीं 129 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगा रहे हैं।