भिलाई नगर पुलिस को मिली सफलता, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद—दो आरोपी गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई, स्प्लेंडर बाइक बेचने की फिराक में थे आरोपी

भिलाई नगर थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक चोरी की स्प्लेंडर प्लस बाइक को बरामद कर लिया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो बाइक बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे थे। एक आरोपी ने चोरी करना और दूसरे ने चोरी की बाइक को छिपाकर रखने का जुर्म कबूला है।

भिलाई। थाना भिलाई नगर पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एक चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस (क्रमांक CG 07 BW 9546) जिसकी कीमत लगभग ₹50,000 है, बरामद कर ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मनीष रंगारी (उम्र 19 वर्ष, निवासी बीड़ी कॉलोनी, गौतम नगर, उरला) ने 23 मई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 मई को वह श्रीनाथ पाव भाजी, सिविक सेंटर काम पर गया था और शाम 5 बजे अपनी बाइक पार्क कर अंदर चला गया। रात 10 बजे लौटने पर बाइक गायब मिली। इस आधार पर थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक 227/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

विवेचना के दौरान 11 जुलाई 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। तस्दीक के बाद पुलिस ने तुलेश्वर निर्मलकर और गुलशन कुमार साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तुलेश्वर ने स्वीकार किया कि उसने मई महीने में श्रीनाथ पाव भाजी के पास से बाइक चोरी की थी और उसे गुलशन कुमार को बेचने के लिए सौंपा था। आरोपी गुलशन कुमार की निशानदेही पर चोरी की बाइक जब्त कर ली गई। आरोपियों के विरुद्ध धारा 317(5) बीएनएस की वृद्धि करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया है।