पत्नी का अंतिम संस्कार कर रहा युवक उसी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार...
दुर्ग से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें एक युवक को पुलिस ने मुक्तिधाम से गिरफ्तार किया है युवक अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार कर रहा था और पुलिस ने उसी की हत्या के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। मामले में दुर्ग कोतवाली और जांजगीर पुलिस की जांच जारी है।
दुर्ग से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें एक युवक को पुलिस ने मुक्तिधाम से गिरफ्तार किया है युवक अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार कर रहा था और पुलिस ने उसी की हत्या के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। मामले में दुर्ग कोतवाली और जांजगीर पुलिस की जांच जारी है।
दरअसल पूरा मामला जांजगीर-चाम्पा के मड़वा प्लांट की कॉलोनी का है। जहां कर्मचारी यशवंत शर्मा की पत्नी तृप्ति शर्मा का फंदे से लटकता शव मिला। जांजगीर पुलिस ने मामला खुदकुशी का मानकर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। मृतका के पास सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमें आर्थिक तंगी की बात लिखी हुई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। शव को अपने मूल निवास दुर्ग लाकर अंतिम संस्कार की तैयारी की गई। शिवनाथ नदी तट मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार चल रहा था। तभी जांजगीर से कोतवाली टीआई अशोक वैष्णव की टीम और दुर्ग कोतवाली टीआई महेश ध्रुव की टीम वहां पहुंची और उन्होंने आरोपी पति यशवंत शर्मा को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी के 10 साल के बेटे को भी घटना के संबंध में जानकारी के लिए लेकर गई है। हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है। परिजनों का भी बयान ले रही है।