पत्नी के कपड़े सिलवाने के बहाने महिला से अश्लील हरकतें: मना करने पर दी किडनैप करने की धमकी
बार-बार फोन कर सेक्स की डिमांड करता था आरोपी; अलग-अलग नंबरों से कॉल कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी
भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में कपड़े सिलने का काम करने वाली महिला से एक शादीशुदा युवक द्वारा लगातार अश्लील हरकतें और धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी पहले पत्नी के कपड़े सिलवाने के बहाने महिला से मोबाइल नंबर लेकर सामान्य बातचीत करता था, लेकिन बाद में उसने महिला को परेशान करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर युवक ने महिला को किडनैप करने और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर खुर्सीपार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुर्ग | भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में एक महिला को पड़ोस में रहने वाले शादीशुदा युवक द्वारा अश्लील तरीके से परेशान करने और किडनैपिंग की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। कपड़े सिलने का काम करने वाली पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पत्नी के कपड़े सिलवाने के बहाने लिया नंबर
शिकायत के अनुसार, आरोपी युवक करीब डेढ़ साल पहले अपनी पत्नी के कपड़े सिलवाने के बहाने महिला के घर आया था और इसी दौरान उसने महिला से मोबाइल नंबर ले लिया। शुरुआत में बातचीत सामान्य रही, लेकिन कुछ समय बाद युवक ने उसे बार-बार फोन कर अश्लील बातें करना शुरू कर दिया।
युवक की हरकतों से परेशान महिला का परिवार
महिला के विरोध और उसके पति द्वारा समझाने के बाद आरोपी कुछ समय के लिए शांत हो गया था। लेकिन 28 नवंबर को दोपहर करीब 12.30 बजे उसने फिर से अलग-अलग नंबरों से फोन करना शुरू कर दिया। महिला का आरोप है कि युवक न केवल अश्लील बातें करता है, बल्कि उसे जबरन प्रेम संबंध का झांसा देकर बहकाने की कोशिश करता है।
जब महिला ने कड़ा विरोध किया, तो आरोपी ने गाली-गलौज की और फोन पर ऊंची आवाज में धमकी देते हुए कहा कि वह उसे उठवा लेगा और उसका अपहरण कर ले जाएगा। इतना ही नहीं, उसने पीड़िता के पति को भी फोन कर गाली-गलौज की और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
डर के माहौल में जी रहा परिवार
लगातार मिल रही धमकियों और लगातार बदलते नंबरों से आने वाली कॉल्स के कारण महिला और उसका परिवार भय में जी रहा है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में स्पष्ट लिखा है कि यदि भविष्य में उसके या उसके परिवार के साथ कोई भी अनहोनी होती है, तो इसकी जिम्मेदारी आरोपी युवक की होगी।
खुर्सीपार पुलिस ने दर्ज किया अपराध
मामले को गंभीरता से लेते हुए खुर्सीपार थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 79 (अश्लील कृत्य/उत्पीड़न) और धारा 351(3) (धमकी व डराने-धमकाने) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
suntimes 