पीएम बोले- यह बजट मिडिल क्लास को ताकत देगा, विपक्ष बोला- यह कुर्सी बचाओ और कॉपी-पेस्ट बजट

पीएम बोले- यह बजट मिडिल क्लास को ताकत देगा, विपक्ष बोला- यह कुर्सी बचाओ और कॉपी-पेस्ट बजट

नई दिल्ली (ए)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर दिया। ये उनका लगातार सातवां बजट था। बजट के साथ ही देश भर में इसे लेकर रिएक्शन भी आने लगे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह बजट समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है। बीते 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से निकले हैं। नौजवानों को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट है। 

उधर, विपक्ष और I.N.I.D.A ब्लॉक से जुड़े नेताओं ने इसे प्रधानमंत्री सरकार बचाओ योजना का नाम दिया है। राहुल गांधी ने X पर पोस्ट करते हुए इसे कुर्सी बचाओ और कांग्रेस के मैनिफेस्टो और पिछले सालों के बजट का कॉपी पेस्ट कहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री देने वाले राज्य यूपी को कुछ नहीं मिला है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि यह नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू से डरा हुआ बजट है। इनका अपना विजन कुछ नहीं है।

पीएम मोदी की बजट पर रिएक्शन की बड़ी बातें...

  • इस बजट से शिक्षा को नई स्केल मिलेगी। यह मिडिल क्लास को नई ताकत देने वाला बजट है। यह जनजातीय समाज, दलित को मजबूत करने की योजना से आया है।
  • इससे महिलाओं की आर्थिक साझेदारी सुनिश्चित होगी। बजट में मैन्यूफैक्चरिंग पर भी बल है, इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी बल है।
  • रोजगार और स्वरोजगार के अभूतपूर्व अवसर बने हैं। यह हमारी सरकार की पहचान रही है।
  • दुनिया ने पीएलआई स्कीम की सफलता देखी है। इसमें सरकार ने इंटेंसिव स्कीम की घोषणा की है, इससे देश में करोड़ों रोजगार बनेंगे।
  • इसमें पहली नौकरी पाने वाले युवा को पहली तन्ख्वाह हमारी सरकार देगी। इससे गांव के गरीब के मेरे नौजवान बेटे-बेटी देश की टॉप कंपनी में काम करेगी।
    • आज डिफेंस एक्सपोर्ट रिकॉर्ड स्तर पर है। इस बजट में डिफेंस सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाने के कई प्रयास किए गए हैं।
    • कृषि क्षेत्र में भारत का आत्म निर्भर बनना समय की मांग है। इसलिए दलहन-तिलहन की मांग बढ़ाने के लिए किसानों की मदद के लिए इंसेटिव की घोषणा की गई है।
    • गरीबी खत्म हो। गरीब का सशक्तिकरण हो। इस दिशा में भी आज के बजट में घोषणाएं की गई। 3 करोड़ नए घर बनाना तय हुआ है।
    • बजट नए अवसर नई ऊर्जा लेकर आया है। देश के लिए नए रोजगार-स्वरोजगार के अवसर लेकर आया है।
    • भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने में कैटलिस्ट का काम करेगा। विकसित भारत की नींव बनाने का काम करेगा।

    पढ़िए किसने क्या-क्या कहा...

    • CM योगी आदित्यनाथ- बजट 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षा और अमृत काल के संकल्पों को पूरा करने वाला होगा। यह आत्मनिर्भर- विकसित भारत का एक दस्तावेज है।
    • सांसद कंगना रनोट- हिमाचल प्रदेश के लिए राहत कोष का वादा किया गया है। हम बजट से बहुत खुश हैं।
    • TDP नेता नारा लोकेश : बजट आंध्र के लिए नया सूर्याेदय है। मैं खुश और आभारी हूं। ये आंध्र प्रदेश को अपने विकास में मदद करने की दिशा में एक लंबा रास्ता तय करेंगे।
    • JDU नेता विजय चौधरी- पीएम मोदी को धन्यवाद, उन्होंने बिहार की पहले से चली आ रही मांगों को पूरा किया है।
    • राबड़ी देवी - केंद्रीय बजट झुनझुना है। इस बजट से आम लोगों को कोई फायदा नहीं होगा।
    • कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी - किसानों से बड़े वादे किए थे लेकिन उन्हें क्या मिला? न ही MSP का जिक्र हुआ और न ही किसान सम्मान निधि बढ़ी।
    • किसान नेता राकेश टिकैत - इससे किसानों को कोई फायदा नहीं है। सरकार को फसलों की कीमत देनी चाहिए, मुफ्त बिजली, सस्ती खाद, खेती के उपकरणों पर GST कम करना चाहिए।