बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और i7 भारत में लॉन्च:ईवी में सिंगल चार्ज पर मिलेगी 625 किमी की रेंज और 240 Kmph की टॉप स्पीड

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने नए साल में शानदार शुरुआत करते हुए शनिवार को 7th जनरेशन की दो कारों को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसमें फ्लैगशिप लग्जरी सेडान 7 सीरीज और पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑल-न्यू बीएमडब्ल्यू i7 शामिल है।
7 सीरीज के बीएमडब्ल्यू 740i M स्पोर्ट वैरिएंट की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 1.70 करोड़ रुपए और बीएमडब्ल्यू i7 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.95 रुपए है। दोनों मॉडल्स की बुकिंग आज से शुरू हो गई है जबकि इनकी डिलीवरी मार्च 2023 से शुरू होगी।
7 सीरीज को स्थानीय रूप से बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट चेन्नई में बनाया जाएगा, जबकि बीएमडब्ल्यू i7 को कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में भारत में इम्पोर्ट किया जाएगा। दोनों ही कार CLAR प्लेटफार्म पर बेस्ड हैं। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा कि 3.0 लीटर इंजन को बाद में 7 सीरीज में पेश किया जाएगा।
मौजूदा मॉडल की तुलना में डिजाइन में बड़े बदलाव किए गए हैं। नए मॉडल में बड़े पैमाने पर नई किडनी ग्रिल, नए अलॉय व्हील, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप और एलईडी टेल लाइट्स के साथ बोल्ड लुक देती है। यह मॉडल एक फ्लैट बोनट और शार्प शोल्डर-लाइन के साथ आती है, जो दोनों ही मॉडल की प्रजेंस और एक्सपीरियंस को बढ़ाने में हेल्प करते हैं।
इनटीरियर में किए बदलाव
न्यू बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और i7 के केबिन को अंदर से बदला गया है। डैशबोर्ड पर डुअल स्क्रीन सेट-अप के साथ लाइव कॉकपिट प्लस मिलता है। इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 14.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस मॉडल में डैशबोर्ड पर वेंटिलेशन और क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शन के लिए टच कैपेसिटिव कंट्रोल के साथ इंटरेक्शन बार के साथ आता है।
सेफ्टी फीचर
7th जनरेशन की कारों में अटेंशन असिस्टेंस, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC) समेत डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC), ऑटो हिल होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर देखने को मिलते हैं।
मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स
दोनों ही मॉडल्स में अमेजन फायर टीवी बिल्ट-इन के साथ ऑप्शनल 31.3-इंच 8K की थिएटर स्क्रीन दी गई है, जो फ्रंट और रियर सीटों के सेंट्रल रूफ से नीचे की ओर फ्लिप करती है। लाउंज एक्सपीरियंस के लिए रियर डोर में इंटीग्रेटेड 5.5-इंच टच स्क्रीन कंट्रोल पैनल भी है।
अन्य अपग्रेड में लेदर अपहोल्स्ट्री, सस्टनेबल मैटेरियल, 18-स्पीकर 4डी ऑडियो सिस्टम, 42.5 डिग्री तक रेक्लाइनिंग के साथ एग्जीक्यूटिव लाउंज सीट, मसाज और सीट वेंटिलेशन, ऑटोमैटिक डोर, पैनोरमिक ग्लास रूफ, क्लाउड-बेस्ड नेविगेशन आदि शामिल हैं।
बीएमडब्ल्यू 740i एम स्पोर्ट : इंजन पावर और गियरबॉक्स
इस कार में कई पावरट्रेन ऑप्शंस मिलते हैं। भारत में पेश की गई कार में 3.0-लीटर का इन-लाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 376 बीएचपी की पावर और 520 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें एक मोटर को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। बीएमडब्ल्यू की 7 सीरीज कार भारतीय बाजार में मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, ऑडी ए8 जैसी कारों को टक्कर देगी।