बरसात में बिजली हादसों से बचाव पर पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का फोकस
मुख्य अभियंता संजय खंडेलवाल ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, उपभोक्ताओं से भी बरतने की अपील

बारिश के मौसम में करंट से होने वाली घटनाओं पर रोक लगाने के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड सक्रिय हो गई है। मुख्य अभियंता संजय खंडेलवाल ने अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी सुरक्षा उपाय तुरंत लागू करने के निर्देश दिए और उपभोक्ताओं से भी सावधानी बरतने की अपील की। हाल के दिनों में करंट से हुई कई मौतों को देखते हुए उन्होंने कहा कि बिजली के उपयोग में लापरवाही घातक साबित हो सकती है।
दुर्ग। मानसून के आगमन के साथ ही बिजली हादसों का खतरा बढ़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग के मुख्य अभियंता संजय खंडेलवाल ने अधिकारियों की बैठक बुलाई और निर्देश दिए कि बारिश के मौसम में करंट से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि उपभोक्ताओं को लगातार जागरूक किया जाए ताकि वे सुरक्षा नियमों का पालन कर सकें।
श्री खंडेलवाल ने हाल ही में हुई तीन अलग-अलग घटनाओं का उदाहरण देते हुए बताया कि गनियारी में खेत की बाड़ में अवैध करंट प्रवाहित करने से एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। खुर्सीपार में सोलर पैनल लगाने के दौरान लोहे का एंगल विद्युत लाइन के संपर्क में आने से एक युवक की मृत्यु और दो घायल हो गए। वहीं, साजा में अवैध बिजली कनेक्शन से एक ग्रामीण की जान चली गई। उन्होंने कहा कि इन सभी हादसों का मुख्य कारण लापरवाही और नियमों की अनदेखी है।
मुख्य अभियंता ने उपभोक्ताओं को सलाह दी कि उच्च दाब तारों के पास जाने से बचें, टूटे हुए बिजली के तारों को न छुएं, और धातु की वस्तुएं बिजली लाइनों से दूर रखें। घर या खेत में कोई भी काम करने से पहले आसपास की विद्युत लाइनों की सुरक्षित दूरी सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध कनेक्शन, मीटर से छेड़छाड़ या अनधिकृत बिजली उपयोग पर विद्युत अधिनियम 2003 के तहत जुर्माना और तीन साल तक की सजा हो सकती है।
उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सावधानी और नियमों का पालन कर हम न केवल खुद को बल्कि दूसरों को भी बिजली हादसों से बचा सकते हैं।