बिहार में पहले चरण का मतदान: जगह-जगह झड़पें, नेताओं पर लगे गंभीर आरोप

बिहार में पहले चरण का मतदान: जगह-जगह झड़पें, नेताओं पर लगे गंभीर आरोप

पहले चरण की 121 सीटों में 104 पर सीधा मुकाबला है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल रहा है। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

वैशाली में राजद प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान केंद्र के पास सुरक्षाबलों से झड़प कर दी। बताया गया कि आरजेडी प्रत्याशी के उकसाने पर भीड़ ने CAPF जवानों पर पत्थरबाजी की। हालांकि किसी को चोट नहीं आई है।

सीवान के गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी देवेशकांत सिंह विवादों में घिर गए। उन पर मुस्लिम महिलाओं का बुर्का हटाने को कहने का आरोप लगा, जिसके बाद बूथ पर हंगामा हुआ और “वोट चोर” के नारे लगे।

लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव और गोबर फेंके जाने की घटना सामने आई। उन्होंने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा— “NDA की जीत से विपक्ष बौखला गया है, राजद के गुंडों पर बुलडोजर चलेगा।”

छपरा के ब्रह्मपुर मोहल्ले में करीब 150 वोटरों के नाम मतदाता सूची से गायब पाए गए, जिससे लोगों में नाराजगी फैल गई। वहीं, फतुहा विधानसभा के एक बूथ पर तैनात पीठासीन अधिकारी की तबीयत बिगड़ने से अफरा-तफरी मच गई।

बिहारशरीफ में मतदान के दौरान पुलिस ने बूथ के पास पर्ची बांटने के आरोप में चार बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

पहले चरण की 10 हॉट सीटों में तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और अनंत सिंह जैसे बड़े नामों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए इंडोनेशिया, कोलंबिया, फिलीपींस, फ्रांस, बेल्जियम, दक्षिण अफ्रीका और थाईलैंड से आए 16 अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की टीमें भी बिहार पहुंची हैं।