बीएसपी कॉन्ट्रैक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में आक्रोश फूटा, जून IR क्लियरेंस नहीं तो जुलाई वेतन नहीं का ऐलान
ठेकेदारों ने बायोमेट्रिक गड़बड़ी, ईएसआईसी की अनदेखी और पक्षपातपूर्ण व्यवहार को लेकर जताया विरोध, तत्काल समाधान की मांग

भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े छोटे और मंझोले ठेकेदारों ने प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए बीएसपी कॉन्ट्रैक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन की एक आपात बैठक में भाग लिया। बैठक में जून माह का IR क्लियरेंस नहीं मिलने, अपूर्ण बायोमेट्रिक प्रक्रिया और मेडिकल संबंधी अनियमितताओं को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया।
भिलाई। दिनांक 30 जुलाई 2025 को बीएसपी कॉन्ट्रैक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन की एक आवश्यक आमसभा बैठक भिलाई निवास कॉफी हाउस में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री मधुसूदन शर्मा ने की और महासचिव श्री विद्यासागर त्रिपाठी ने हाल ही में सीजीएम सर्विसेज कार्यालय में हुई चर्चा की जानकारी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत की।
बैठक में ठेकेदारों द्वारा बीएसपी प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर आपत्ति जताई गई। उन्होंने आरोप लगाया कि त्रुटिपूर्ण बायोमेट्रिक प्रक्रिया और बिना ईएसआईसी के मेडिकल जांच के नाम पर ठेकेदारों को परेशान किया जा रहा है। खासतौर पर जून माह का IR क्लियरेंस अब तक नहीं दिया गया है, जिससे जुलाई का वेतन अटक गया है।
महासभा में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक जून का IR क्लियरेंस नहीं दिया जाता, तब तक जुलाई माह का भुगतान नहीं किया जाएगा। इस दौरान ‘जून का IR नहीं, तो जुलाई का वेतन नहीं’ का जोरदार नारा भी लगाया गया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मधुसूदन नायर ने बीएसपी द्वारा बार-बार छोटे ठेकेदारों को नजरअंदाज कर बड़े ठेकेदारों का पक्ष लिए जाने की आलोचना की। उन्होंने कहा कि ऐसे भेदभावपूर्ण और अव्यवहारिक रवैये के खिलाफ अब एकजुट होकर खड़ा होना जरूरी है। बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से संगठन की मांगों के समर्थन में एकमत होकर प्रस्ताव पारित किया और आवश्यकतानुसार भविष्य में आंदोलन की चेतावनी भी दी।