फायरमैन और इंडस्ट्रियल सेफ्टी प्रशिक्षणार्थियों को मिला सम्मान, प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
दुर्ग जिला अग्निशमन अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सफल छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित, कई छात्रों को मिला रोजगार

भिलाई स्थित फायर, सेफ्टी एवं डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट में इंडस्ट्रियल सेफ्टी और फायरमैन प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह और साधना टीवी के ललित साहू ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें जनहित में समर्पित कार्य के लिए प्रेरित किया।
भिलाई। फायर, सेफ्टी एवं डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट (निजी संस्थान) द्वारा आयोजित प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के सफल प्रशिक्षार्थियों को सम्मानित किया गया। यह संस्थान एमएसएमई मंत्रालय (CTER लुधियाना, पंजाब) और आरव एजुकेशनल एवं एम्प्लोयेमेंट रिसर्च ऑर्गनाइजेशन से मान्यता प्राप्त है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग के जिला अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र सिंह थे, जिन्होंने प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सेवा देना राष्ट्रहित और जनहित दोनों है। कार्यक्रम की अध्यक्षता साधना टीवी चैनल के जिला समाचार ब्यूरो प्रमुख श्री ललित साहू ने की, जिन्होंने प्रशिक्षण उपरांत चयनित फायरमैन और सेफ्टी ऑफिसरों को विशेष रूप से सम्मानित किया।
संस्थान के प्रबंधक श्री रवि सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सुरक्षा सेवाओं में दक्ष बनाकर उन्हें रोजगारोन्मुख दिशा देना है। कार्यक्रम में जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज ठाकरे, ट्रेनर श्री शत्रुलाल धनकर और श्री तपन विश्वास की उपस्थिति रही। दोनों अतिथियों को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह और पुष्पमाला भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सहभागियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया गया।