ब्रेकिंग न्यूज : जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, छोटे भाई ने बड़े भाई की टंगिया मारकर हत्या की

छावनी थाना क्षेत्र के नंदिनी रोड पर हुई दिल दहला देने वाली वारदात, आरोपी भाई मौके से फरार

ब्रेकिंग न्यूज : जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, छोटे भाई ने बड़े भाई की टंगिया मारकर हत्या की

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के छावनी थाना क्षेत्र में आज पारिवारिक जमीन विवाद ने एक भयावह मोड़ ले लिया। नंदिनी रोड स्थित दलवीर किराया भंडार के सामने उस वक्त सनसनी फैल गई जब छोटे भाई ने बड़े भाई की टंगिया से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी।

दुर्ग। छावनी थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदिनी रोड में आज  दिनदहाड़े एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी। सुभाष नगर निवासी राजवीर सिंह और उसके बड़े भाई महेंद्र सिंह के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया।

दलवीर किराया भंडार के सामने किसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि राजवीर ने पास में रखी टंगिया उठा ली और महेंद्र पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। हमले में महेंद्र को गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हत्या की वारदात के बाद आरोपी राजवीर सिंह घटनास्थल से फरार हो गया। सूचना मिलने पर छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में दबिश दी जा रही है।

बड़े भाई महेंद्र सिंह मृतक

स्थानीय लोगों के मुताबिक, जमीन विवाद को लेकर दोनों भाइयों में पहले भी कई बार झगड़े हो चुके थे, लेकिन इस बार मामला जानलेवा बन गया। इस दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।