ब्रेकिंग न्यूज : दुर्ग की राइस मिल में लगी भीषण आग: लपटों में राख हुआ लाखों का धान, राहत कार्य जारी
सुबह-सुबह चिखली क्षेत्र की मिल में धधकी आग, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर; शॉर्ट सर्किट बना हादसे की वजह

दुर्ग | छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के चिखली इलाके में स्थित नारायण राइस मिल में रविवार सुबह अचानक भीषण आग भड़क गई। सुबह करीब 7:30 बजे मिल के अंदर से उठते धुएं ने देखते ही देखते धधकती लपटों का रूप ले लिया, जिससे मिल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मिल में रखे लाखों रुपये के धान और बारदाने जलकर खाक हो गए। आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने के लिए दमकल विभाग की चार गाड़ियों को मोर्चा संभालना पड़ा। आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है और अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक, आग पर धीरे-धीरे काबू पाया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि मिल के भीतर धान और बारदाने की वजह से आग बार-बार सुलगती है, इसलिए उसे पूरी तरह बुझाने में 3 से 4 घंटे तक का वक्त लग सकता है। आग के दोबारा भड़कने से बचाने के लिए हर हिस्से में गहराई से पानी डाला जा रहा है।
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग की संभावित वजह माना जा रहा है, लेकिन जांच जारी है। दुर्ग पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है, जिसने एहतियातन सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। मिल मालिक कैलाश रूंगटा को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। प्रशासन का कहना है कि नुकसान का सटीक आकलन आग पूरी तरह बुझने के बाद ही किया जा सकेगा।