रायपुर में फिर गूंजेंगे चौके-छक्के: 3 दिसंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे, रोहित-विराट समेत टीम इंडिया के दिग्गज आएंगे

BCCI ने जारी किया शेड्यूल, छत्तीसगढ़ को दूसरी बार इंटरनेशनल मैच की मेजबानी; नवा रायपुर स्टेडियम में दिखेगा क्रिकेट का रोमांच

रायपुर में फिर गूंजेंगे चौके-छक्के: 3 दिसंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे, रोहित-विराट समेत टीम इंडिया के दिग्गज आएंगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर! रायपुर एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट का गवाह बनने जा रहा है, जहां 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल जैसे सितारे मैदान में दिख सकते हैं। BCCI ने हाल ही में आगामी सीरीज का शेड्यूल जारी किया है, जिसमें रायपुर को एक मैच की मेजबानी मिली है।


छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक बार फिर क्रिकेट की गूंज से सराबोर होगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले यहां 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला इंटरनेशनल वनडे खेला गया था, जिसे भारत ने शानदार जीत के साथ अपने नाम किया था।

BCCI द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची, दूसरा रायपुर में और तीसरा 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम (विजग) में होगा। इसके बाद टी20 सीरीज का आयोजन कटक, नागपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में किया जाएगा।

 ये दिग्गज खिलाड़ी आ सकते हैं रायपुर:
टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी जैसे बड़े नाम मैदान में उतर सकते हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम में टेम्बा बावुमा, मार्को जानसन, डेविड मिलर, रबाडा, तबरेज़ शम्सी जैसे प्रमुख खिलाड़ी नजर आएंगे।

रायपुर स्टेडियम की खासियत:
नवा रायपुर का स्टेडियम भारत का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसकी दर्शक क्षमता 65,000 है। इससे पहले यहां IPL, रणजी ट्रॉफी, मुश्ताक अली टी20 और रोड सेफ्टी सीरीज जैसे बड़े टूर्नामेंट आयोजित हो चुके हैं। स्टेडियम का नाम 1857 की क्रांति के वीर सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर रखा गया है।

 टीम इंडिया का आगामी शेड्यूल:
IPL 2025 के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड और बांग्लादेश दौरे पर जाना है। वहीं सितंबर में टी20 एशिया कप, और इसके बाद भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा।