फिल्मी अंदाज में गिरफ्तारी: ठगी के आरोपी रसपाल सिंह को अंबिकापुर पुलिस ने भिलाई से दबोचा
सियाज कार से जा रहा था आरोपी, पुलिस वैन ने रास्ता रोककर पकड़ा; बैग मिलने की अफवाह, दस्तावेज की जांच जारी

भिलाई में शनिवार को एक फिल्मी सीन की तरह ठगी के आरोपी रसपाल सिंह को अंबिकापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपनी सियाज कार से जा रहा था, तभी अचानक पुलिस वैन ने रास्ता रोककर उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान कार की डिग्गी से एक बैग बरामद हुआ, जिसे लेकर पैसों से भरे होने की अफवाह भी फैली, हालांकि पुलिस ने इसे केवल दस्तावेजों से भरा बताया है और जांच जारी है।
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में शनिवार को अंबिकापुर पुलिस ने ठगी के आरोपी रसपाल सिंह बगड़िया (50) को नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार किया। आरोपी अपनी सियाज कार में सवार होकर जा रहा था, तभी कैलाश नगर के पास अपोलो फार्मेसी के सामने अचानक पुलिस वैन ने रास्ता रोक दिया। कार के रुकते ही पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर अंबिकापुर रवाना कर दिया।
कार से मिला संदिग्ध बैग, फैली अफवाहें
पुलिस के अनुसार, कार की डिग्गी से एक बैग मिला है, जिसे लेकर मौके पर यह चर्चा शुरू हो गई कि वह पैसों से भरा है। हालांकि, पुलिस ने साफ किया कि बैग में केवल दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। इस पूरे ऑपरेशन में जामुल थाना पुलिस की भी भूमिका रही, जिसने अंबिकापुर पुलिस की मदद की। जानकारी के अनुसार, आरोपी श्रीराम अपार्टमेंट, जामुल में छिपकर रह रहा था, और उसी के आधार पर पुलिस ने ट्रैप लगाया।
आरोपी का बैकग्राउंड
रसपाल सिंह बगड़िया बिलासपुर के ग्रीन गार्डन कॉलोनी, शुभम विहार मंगला का निवासी है। अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र में उसके खिलाफ ठगी का मामला दर्ज है। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी और एक मुखबिर से सूचना मिलने पर गिरफ्तारी की योजना बनाई गई।
पुलिस कार्रवाई की पुष्टि
मणिपुर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रहा था, लेकिन अब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बरामद दस्तावेजों की जांच के बाद मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।