भिलई निगम के आयुक्त का दायित्व कलेक्टर ने सौंपा रिसाली आयुक्त आशीष देवांगन को

भिलई निगम के आयुक्त का दायित्व कलेक्टर ने सौंपा रिसाली आयुक्त आशीष देवांगन को

भिलाई नगर 7 जून । नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त रोहित व्यास के अवकाश अवधि के दौरान सहायक कलेक्टर दुर्ग लक्ष्मण तिवारी को कार्यभार सौंपा गया था परंतु आज कलेक्टर दुर्ग द्वारा जारी किए गए आदेश में लक्ष्मण तिवारी के स्थान पर नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त आशीष देवांगन को चालू कार्यभार एवं प्रशासनिक दायित्व सौंपा गया है।

आपको बता दें कि रोहित व्यास आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई के प्रवास अवधि 3 से 6 जून एवं वापस लौटने तक एवं अवकाश अवधि 07 से 15 जून तक लक्ष्मण तिवारी, (भा.प्र.से.), सहायक कलेक्टर, दुर्ग को आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई का चालू प्रभार सौंपा गया था । इस आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए उनके स्थान पर आशीष देवांगन, (रा.प्र.से.), आयुक्त नगर पालिक निगम, रिसाली को आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई के चालू प्रभार एवं प्रशासकीय दायित्वों का निर्वहन करने हेतु आदेशित किया जाता है ।