भिलाई में महाप्रभु की बाहुड़ा रथयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, समाजसेवी संजय मिश्रा ने निभाई छेरा-पंहरा की परंपरा
गुंडिचा मंडप से मंदिर तक निकली वापसी यात्रा, छप्पन भोग का अर्पण और भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं ने खींचा रथ

भिलाई के सेक्टर-10 स्थित गुंडिचा मंडप से भगवान श्रीजगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की बाहुड़ा रथयात्रा पूरे धार्मिक उल्लास व पारंपरिक श्रद्धा के साथ निकाली गई। समाजसेवी श्री संजय मिश्रा ने पुरी परंपरा अनुसार छेरा-पंहरा कर रथयात्रा का शुभारंभ किया, जिसमें हजारों श्रद्धालु भक्ति संगीत, कीर्तन और जयघोषों के साथ शामिल हुए।
भिलाई। सेक्टर-4 स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर समिति द्वारा आयोजित बाहुड़ा (वापसी) रथयात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। रथयात्रा की शुरुआत सेक्टर-10 स्थित गुंडिचा मंडप से हुई, जहाँ से रथ सेन्ट्रल एवेन्यू मार्ग होते हुए भगवान के मूल मंदिर तक पहुँचा।
इस अवसर पर समाजसेवी और उद्योगपति श्री संजय मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर छेरा-पंहरा की परंपरा निभाई। पुरी की परंपरा के अनुसार, रथ के आगे झाड़ू लगाकर भगवान को श्रद्धा अर्पित की जाती है। इसके बाद "जय जगन्नाथ" के घोष के साथ रथयात्रा प्रारंभ हुई।
छप्पन भोग का आयोजन:
गुंडिचा मंडप में श्री त्रिनाथ साहू के संयोजन में भगवान को छप्पन भोग अर्पित किए गए। भक्तों ने बिना प्याज-लहसुन के विविध व्यंजन बनाकर भगवान को समर्पित किया। पूजा-अर्चना श्री पीतवास पाढ़ी द्वारा विधिवत सम्पन्न कराई गई। बाद में यह भोग भक्तों में वितरित किया गया।
▶ भक्ति संगीत और उत्सव का वातावरण:
रथयात्रा के दौरान ढोल, मृदंग, मंजीरे और झांझ की गूंज के साथ श्रद्धालु भक्ति में सराबोर होकर नाचते-गाते आगे बढ़ते रहे। सेन्ट्रल एवेन्यू मार्ग पर भारी संख्या में लोग दर्शन हेतु एकत्र हुए थे। मार्ग में जगह-जगह पंडाल लगाकर प्रसाद व शरबत का वितरण किया गया।
▶ भव्य स्वागत और उत्सव:
रथ यात्रा का स्वागत पूर्व पार्षद कोरमा राव, जे श्रीनिवास राव व न्यू आज़ाद गणेशोत्सव समिति के सहयोग से सेक्टर-2 चौक पर जोरदार आतिशबाजी के साथ किया गया। रथों का संचालन वृंदावन स्वांई और बी सी बिस्वाल ने किया। सेक्टर-6 व 4 के रथों का मिलन 7 मिलियन टन चौक पर हुआ, जहाँ एक-दूसरे के रथ पर जाकर पूजा-अर्चना की गई।
इस पावन अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में सेफी चेयरमैन श्री नरेंद्र बंछोर, समाजसेवी सुरेश केजरीवाल, विधायक श्री रिकेश सेन, जगन्नाथ समिति अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सतपथी, महासचिव सत्यवान नायक सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में त्रिनाथ साहू, भीम स्वांई, बी सी बिस्वाल, अनाम नाहक, डी त्रिनाथ, कैलाश पात्रो, प्रकाश दास, बसंत प्रधान, कवि बिस्वाल, रंजन महापात्र सहित जगन्नाथ समिति के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का योगदान सराहनीय रहा।