भिलाई इस्पात नगरी में चौकों का कायाकल्प: श्रमिक चौक का उन्नयन कार्य पूरा, सौंदर्यीकरण की नई मिसाल

सेक्टर-2 के श्रमिक चौक का जीर्णोद्धार कार्य संपन्न, इस्पात नगरी के हर माह एक विकास कार्य के लोकार्पण का लक्ष्य

भिलाई इस्पात नगरी में चौकों का कायाकल्प: श्रमिक चौक का उन्नयन कार्य पूरा, सौंदर्यीकरण की नई मिसाल

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा इस्पात नगरी में आधारभूत ढांचे के उन्नयन व सौंदर्यीकरण के अंतर्गत चौकों और सड़कों का विकास तीव्र गति से जारी है। सेक्टर-2 स्थित श्रमिक चौक का नवीनीकरण हाल ही में पूर्ण किया गया है, जिसे संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण कर सराहा। संयंत्र प्रबंधन का उद्देश्य हर माह एक सार्वजनिक विकास कार्य को पूरा कर नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देना है।

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) की इस्पात नगरी में सड़कों और चौकों के समग्र उन्नयन का कार्य तेज़ी से जारी है। इसी क्रम में सेक्टर-2 स्थित श्रमिक चौक का जीर्णोद्धार कार्य हाल ही में संपन्न हुआ। संयंत्र प्रबंधन द्वारा शहर की सार्वजनिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के क्रम में इस चौक को नया रूप दिया गया है। 4 जुलाई 2025 को संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री उत्पल दत्ता, तथा मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) श्री संदीप माथुर ने इस नवनिर्मित चौक का स्थल निरीक्षण किया और कार्य की सराहना की।

नगर सेवाएं विभाग के सिविल अनुभाग ने इस कार्य को महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री विष्णु पाठक के मार्गदर्शन में और उनकी टीम – श्री सरोज झा, श्री कमरूद्दीन, श्री निखिलेश मिश्रा, तथा उप प्रबंधक श्री संजीव सारस्वत के सहयोग से पूरा किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री ए बी श्रीनिवासन, श्री के के यादव, जनसंपर्क विभाग से श्री प्रशांत तिवारी, उप महाप्रबंधक श्री गर्ग तथा उप प्रबंधक (एचआर सचिवालय) श्री डेनिस क्रिस्टी भी मौजूद थे।

चौकों के नवीनीकरण की इस कड़ी में अन्य प्रमुख स्थल जैसे –

  • तालपूरी चौक (डायरेक्टर्स बंगले के पास),
  • पंथी चौक (रुआबांधा),
  • 30 एमएलडी ट्रीटमेंट प्लांट चौक,
  • सेक्टर-8 नेहरू नगर चौक,
  • पं. रविशंकर शुक्ल चौक (सेक्टर-8, 9 हॉस्टल के पास),
  • 25 मिलियन टन चौक (सेक्टर-4),
  • रेल चौक (सेक्टर-10) 

जैसे अनेक क्षेत्रों में कार्य पहले ही सम्पन्न हो चुका है।

नगर सेवाएं विभाग का उद्देश्य हर माह एक विकास कार्य को पूर्ण कर लोकार्पित करना है, और इसी सिलसिले में ‘सूर्य नमस्कार चौक’ का कार्य विगत माह सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। इस्पात नगरी के सौंदर्यीकरण और नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में यह एक और अहम कदम है।