जन्मदिन पर जवानों को छुट्टी और सम्मान: सूरजपुर पुलिस ने दिखाई मानवीय पहल

थाना-चौकी स्तर पर मनाया जा रहा है जवानों का जन्मदिवस, DIG-SSP की नई पहल से बढ़ा आत्मीयता और उत्साह परिवार संग समय बिताने को मिल रही है अवकाश/परमिशन की सुविधा

जन्मदिन पर जवानों को छुट्टी और सम्मान: सूरजपुर पुलिस ने दिखाई मानवीय पहल

सूरजपुर पुलिस ने एक सराहनीय और मानवीय पहल करते हुए जवानों के जन्मदिन को विशेष बनाने की शुरुआत की है। DIG व SSP प्रशांत कुमार ठाकुर की पहल पर अब जवानों का जन्मदिन न केवल थानों में मनाया जा रहा है, बल्कि उन्हें परिवार के साथ यह खास दिन बिताने के लिए छुट्टी या अनुमति भी दी जा रही है। इस नवाचार से पुलिस विभाग में सकारात्मक ऊर्जा और भावनात्मक जुड़ाव की नई मिसाल कायम हो रही है।

सूरजपुर। पुलिस की वर्दी पहनने वाले लोग अक्सर अपने परिवार और व्यक्तिगत खुशी को ड्यूटी के नाम पर पीछे छोड़ देते हैं। मगर सूरजपुर पुलिस ने इस परंपरा को तोड़ते हुए एक मानवीय और स्नेहिल पहल की है।

DIG व SSP सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले के थाना और चौकी स्तर पर पुलिस जवानों के जन्मदिन को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। साथ ही उन्हें इस खास दिन परिवार के साथ समय बिताने के लिए अवकाश या अनुमति (परमिशन) दी जा रही है। यह पहल 1 जुलाई 2025 से शुरू हुई है और पहले दिन से ही इसे पूरे जिले में सकारात्मक रूप से अपनाया जा रहा है।

इसी कड़ी में पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ आरक्षक राजमोहन राजवाड़े और चौकी बसदेई में तैनात महिला प्रधान आरक्षक अल्का टोप्पो का जन्मदिन गर्मजोशी से मनाया गया। बसदेई के नवपदस्थ चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल ने अल्का टोप्पो को केक कटवाकर बधाई दी और चौकी परिसर में मिठाइयां बांटीं। इसके बाद उन्हें जन्मदिन पर अवकाश देकर परिवार के साथ भेजा गया।

जिले के पुलिस मुखिया की इस पहल ने विभाग में सामाजिक अपनापन, भावनात्मक जुड़ाव और मनोबल को ऊंचा किया है। जवानों का कहना है कि इस सम्मान और सहयोग से उनमें अपनी ड्यूटी के प्रति और अधिक ऊर्जा, उत्साह और समर्पण का भाव जागा है।