होली से पहले दुर्ग पुलिस का शक्ति प्रदर्शन: शांति व्यवस्था के लिए निकाला गया फ्लैग मार्च

दुर्ग. दुर्ग पुलिस ने होली पर्व के मद्देनजर कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकालकर नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा और शरारती तत्वों को सख्त संदेश दिया है। पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला ने साफ किया है कि त्योहार का उल्लास, शांति और सौहार्द के साथ ही स्वीकार्य है, अशांति फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई।

दुर्ग जिले में होली पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में 13 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशानुसार पुलिस कंट्रोल रूम, सेक्टर-6, भिलाई से फ्लैग मार्च रवाना किया गया। मार्च शुरू होने से पूर्व, श्री शुक्ला ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों और जवानों को ब्रीफिंग देते हुए कहा कि शहर में हर हाल में कानून व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि गुंडे-बदमाश, असामाजिक तत्वों और शांति भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। शहर में पुलिस की सशक्त उपस्थिति से नागरिकों को सुरक्षा का विश्वास मिलेगा।

दुर्ग पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सद्भावनापूर्वक होली का त्योहार मनाएं और यदि किसी को किसी व्यक्ति द्वारा अवैध हथियार, चाकू, कटार, आर्म्स आदि रखने की जानकारी हो, तो तुरंत नजदीकी थाना/चौकी या कंट्रोल रूम को सूचित करें — सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। यह फ्लैग मार्च अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक श्री चिराग जैन (दुर्ग), श्री राहुल बंसल (भिलाई नगर), श्री सत्य प्रकाश तिवारी (छावनी), श्री हरीश पाटिल (लाईन) सहित अन्य अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।