भिलाई विधायक ने बीएसपी प्रबंधन के किया खिलाफ प्रदर्शन.......लीज संघर्ष समिति के पदाधिकारी बैठे धरने पर....

भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग के दफ्तर के आगे सैकड़ों समर्थकों के साथ बैठकर भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लीज संघर्ष समिति के पदाधिकारी भी प्रदर्शन में शामिल हुए। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि बरसात के दिनो में भिलाई स्टील प्लांट के टाउनशिप क्षेत्र के आवासों का मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है। घरों की छटों पर टारफेल्ट नहीं बिछाने से उनसे पानी टपक रहा है। लोगों को परेशानी हो रही है। नालों और सीवरेज की सफाई नहीं की जा रही है। बीएसपी टाउनशिप प्रबंधन को लोगों की तकलीफ से कोई वास्ता नहीं है। इसीको लेकर वो विरोध प्रदर्शन करने धरने पर बैठे हैं। प्रबंधन ने अभी तक बैकलाइन में मिट्टी के कटाव का काम भी नहीं किया है। इससे टाउनशिप में रह रहे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
विधायक ने कहा कि बीएसपी बिना नोटिस दिए लोगों के घरों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई कर रही है। बीएसपी को चाहिए कि वो पहले लोगों को नोटिस दे, उसके बाद उनके घरों पर कार्रवाई करे। ये कानून है कि जो भी कार्रवाई की जाए वो प्रक्रिया के तहत की जाए। यहां के अधिकारी ऐसे हैं कि वो लोगों से मिलते तक नहीं है। इससे लोग अपनी बात उन तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। हमारे खूबसूरत से शहर को दल्लीराजहरा और अहिरवारा की तरह बर्बाद किया जा रहा है। ये होने नहीं दिया जाएगा।
पिछले कई दशकों से एक गैंग काम करती है। इसमें बहुत सारे लोग राजनीतिक दलों और प्रशासन के लोगों से मिलकर क्वार्टर पर कब्जा करते हैं और उसे किराये से देते हैं। ये पूरी तरह से गलत है। उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए। बीएसपी को चाहिए कि डैमेज क्वार्टर को तोड़े और बचे हुए क्वार्टर को लाइसेंस पर दे। इससे लोगों को दिक्कत ना हो।