भिलाई इस्पात संयंत्र को 202 करोड़ का मुनाफा, बीएसपी प्रबंधन...

भिलाई इस्पात संयंत्र को 202 करोड़ का मुनाफा, बीएसपी प्रबंधन...

भिलाई। सेल में नए वित्त वर्ष (2023-24) की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी को 202 करोड़ (पीबीटी) का प्रॉफिट हुआ। इसमें बीएसपी 261.21 करोड़ प्रॉफिट के साथ पहले स्थान पर रहा। कुल प्रॉफिट में कंपनी का प्रॉफिट इसलिए कम हो गया क्योंकि उसमें लागत को कम करके दिखाया गया है।

पहली तिमाही के नतीजे पर नजर डालें तो यह साफ हो जाता है कि इस अवधि में उत्पादन और कारोबार के मामले में कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया। प्रबंधन ने दावा किया है कि इन क्षेत्रों में अब तक के किसी भी तिमाही का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सेल ने पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले वित्त 2023-24 की पहली तिमाही में क्रूड स्टील उत्पादन और विक्रय में क्रमश: 8 और 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। लेकिन उत्पाद के कीमतों में वृद्धि के कारण कंपनी ने कारोबार में महज एक प्रतिशत की वृद्धि की।

इन सबके बीच कुल आमदनी और कुल खर्च निकाले जाने के बाद इबिटा 2090 करोड़ रहा। लेकिन बाकी बैंक के ब्याज सहित अन्य खर्च जिसमें वित्तीय लागत 612.60 करोड़ भी शामिल है, इसकी वजह से कंपनी की प्रॉफिट सिमट कर 202.15 करोड़ (पीबीटी) रह गया है। उसमें भी कर भुगतान के बाद 150 करोड़ का ही लाभ कंपनी को हो पाया। वहीं कंपनी में मैनपावर में लगातार कमी आ रही है। इस बार लगभग 600 करोड़ की कमी आई है।