भिलाई के जयंती स्टेडियम में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की होने वाली हनुमंत कथा स्थगित

भिलाई के जयंती स्टेडियम में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की होने वाली हनुमंत कथा स्थगित

प्रसिद्ध कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर सरकार धाम, भिलाई आने वाले थे, लेकिन अब उनका दौरा स्थगित हो गया है। 22 से लेकर 24 सितंबर तक भिलाई की जयंती स्टेडियम में उनकी कथा होने वाली थी। जो किसी औपचारिक कानूनी और पंडितजी के बिजी शेड्यूल की वजह से स्थगित हो गई है।

आयोजन समिति बोल बम सेवा समिति एवं कल्याण के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि आयोजन की हमारी तैयारी पूरी हो गई थी और इन्हीं तैयारी को लेकर हम पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात करने मध्यप्रदेश गए थे, जहां उन्हें आयोजन के बारे में पूरी जानकारी दी।

उनकी कथा 22 सितंबर से होने वाली थी, जिसे‌ पं. धीरेंद्र कृष्ण की ओर से स्थगित कर दिया गया है। हनुमंत कथा और दरबार आने वाले दिनों में स्थगित कर दी गई है। अगली तारीख जल्द बताई जाएगी हालांकि पं. धीरेंद्र कृष्ण ने कहा है कि वे भिलाई आएंगे और उनका दौरा पक्का है। तारीख अभी तय नहीं हुई है। तारीख का ऐलान आने वाले दिनों में किया जाएगा।