भिलाई में बंटवारे को लेकर बवाल, डंडे राड से मारपीट, रात 3 बजे खिड़की दरवाजे पर फेंके पत्थर, एक ही परिवार के 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

भिलाई में बंटवारे को लेकर बवाल, डंडे राड से मारपीट, रात 3 बजे खिड़की दरवाजे पर फेंके पत्थर, एक ही परिवार के 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

भिलाई। कोहका कुरूद रोड भिलाई में बंटवारे को लेकर ढाई बजे रात जबरन घर में घुस पिता, भाई और घर में काम करने वाले श्रमिक को लाठी और राड से मारपीट करने के बाद 4 लोग टाटा लाईन कोहका स्थित अपनी बहन के घर के बाहर पहुंचे और रात 3 बजे से आधा घंटा तक दरवाजा न खोलने पर गाली गलौज और पत्थरबाजी करते रहे। इस घटना के लिए पीड़ित 61 वर्षीय ख्वाजा शेख की रिपोर्ट पर स्मृति नगर चौकी में आरोपी हैदर उर्फ अमीर शेख, फैजान, दानिश व अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2), 191(3) व 333 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि स्मृति चौकी अंतर्गत कोसका कुरूद रोड अनाल होंडा शो रूम के पास ख्वाजा शेख अपने छोटे बेटे हज़रत शेख के साथ रहते हैं। पीड़ित के अनुसार विगत रात हजरत शेख एवं घर में काम करने वाला लिलेश्वर कुर्रे खाना खाकर अपने अपने रूम में सो गये। घर के हाल मे लिलेश्वर कुर्रे सोया था तभी रात्रि करीबन ढाई बजे हैदर उर्फ अमीर शेख, उसका साला फैजान, दानिश एवं अन्य व्यक्ति एक राय होकर घर के अंदर घुसे और हजरत शेख से मारपीट करने लगे।

 चीख पुकार सुन ख्वाजा बाहर आए तो 4 लोग लिलेश्वर कुर्रे और हज़रत को जान से मारने की धमकी दे बलवा करते हुए डंडा और राड से मारपीट रहे थे। ख्वाजा ने बीच बचाव किया तो सम्पत्ति का बटवारा नहीं दे रहे हो कहकर हैदर उर्फ अमीर शेख उन्हें भी डण्डे से मारने लगा। ख्वाजा के हाथ, हजरत हाथ, भुजा व कलाई तथा लिलेश्वर के दाहिने हाथ, पैर एवं मुंह में चोट आई है। आरोपी वहां से जान से मारने की धमकी देते निकल गए। कुछ समय बाद मोबाइल से ख्वाजा की लड़की रूकसाना परवीन, जो कि टाटा लाइन कोहका में रहती है ने बताया कि 3 बजे रात में हैदर उर्फ अमीर शेख एवं उनका साला फैजान, दानिश एवं उसके अन्य साथी गाली गलौज करते हुए उसके घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। दरवाजा न खोलने पर काफी देर तक वो दरवाजा खिड़की पर पत्थर फेंक तोड़-फोड़ का प्रयास करते रहे। परवीन ने डायल 112 को बुलाया तभी आरोपी वहां से भाग निकले। ख्वाजा, उसका लड़का हजरत शेख व परवीन ने थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई है।