भिलाई में महिला सुरक्षा पर सवाल: सड़क पर दवाई लेकर लौट रही युवती से मारपीट
भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई सेक्टर-9 में सोमवार रात एक युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। दवाई लेकर घर लौट रही युवती को दो युवकों ने रास्ते में रोका और जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठाने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपियों ने युवती के बाल खींचे और पेट में लात मार दी। घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना 2 नवंबर 2025 की रात करीब 8.15 बजे की है। पीड़िता भिलाई मेडिकल से दवाई लेकर अपने एक्टिवा से घर लौट रही थी। इसी दौरान सेक्टर-9 चौक के पास दो युवक बाइक (CG 07 CL 4907) से उसका पीछा करने लगे। युवती के गली में मुड़ने पर आरोपियों ने रास्ता रोक लिया और छेड़खानी करने लगे।
पीड़िता के अनुसार, दोनों युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज की, हाथ पकड़कर बाइक पर बैठाने की कोशिश की और विरोध करने पर मारपीट की। हमले में युवती के सिर, नाक और गाल पर चोटें आईं।
हंगामा सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और एक आरोपी अनुराग कुम्हार (20 वर्ष, सेक्टर-7 निवासी) को पकड़ लिया। दूसरे आरोपी चंद्रमणी तांडी (21 वर्ष, सेक्टर-9 निवासी) को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया।
भिलाई नगर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े प्रावधानों के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को 3 नवंबर को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
suntimes 