भिलाई में मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स नीचे उतरा:मारपीट करने वाले आरोपी पार्षद और बेटे की गिरफ्तारी की मांग; दुर्ग सांसद ने दिया आश्वासन

भिलाई में मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स नीचे उतरा:मारपीट करने वाले आरोपी पार्षद और बेटे की गिरफ्तारी की मांग; दुर्ग सांसद ने दिया आश्वासन

भिलाई में थाने के अंदर गुंडागर्दी करने वाले पार्षद अभय सोनी और उसके बेटे की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे नाराज पीड़ित सतपाल सिंह सेक्टर-10 मार्केट स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया। बाद में मौके पर पहुंचे सांसद विजय बघेल ने उससे फोन पर बात कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब जकर सतपाल टावर से उतरा।

मौके पर दुर्ग सांसद विजय बघेल।

आरोप है कि पार्षद अभय सोनी और उसके बेटे ने पगड़ी खींचकर सतपाल से मारपीट की थी। इतना ही नहीं थाने के अंदर भी धौंस दिखाई थी। इस मामले में सतपाल पर भी केस दर्ज किया गया है। इससे आहत सतपाल टावर में चढ़कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था। सतपाल के टावर में चढ़ने की खबर पाकर मौके पर दुर्ग सांसद विजय बघेल भी पहुंचे। उन्होंने सतपाल से फोन पर बात कर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद सतपाल टावर से नीचे आ गया।