भिलाई में "हर आंगन एक पेड़" और "वाटर हार्वेस्टिंग" को लेकर जागरूकता का संकल्प

गुजराती समाज और संस्था आर्टकॉम ने वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण और जल संवर्धन का लिया सामूहिक प्रण

पर्यावरण संरक्षण और जल संवर्धन को लेकर छत्तीसगढ़ की सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था आर्टकॉम द्वारा चलाई जा रही पहल ‘हर आंगन एक पेड़’ और ‘हर आंगन वाटर हार्वेस्टिंग’ अभियान को समाज का व्यापक सहयोग मिल रहा है। इसी कड़ी में भिलाई गुजराती समाज के सहयोग से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने सहभागिता कर पर्यावरण सुधार और भूमिगत जलस्तर बचाने का संकल्प लिया।

भिलाई |  छत्तीसगढ़ की कला और पर्यावरण के प्रति समर्पित संस्था आर्टकॉम द्वारा पिछले सात वर्षों से चलाए जा रहे अभियान "हर आंगन एक पेड़" को इस वर्ष "हर आंगन वाटर हार्वेस्टिंग" अभियान के साथ जोड़ा गया है। संस्था की संचालिका निशु पांडेय ने भूमिगत जलस्तर में हो रही गिरावट को वैश्विक संकट बताते हुए समाज से अपील की कि हर घर, कार्यालय, परिसर और सार्वजनिक स्थल पर वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था अनिवार्य की जानी चाहिए।

इसी अभियान के तहत इस सप्ताह भिलाई गुजराती समाज के नेतृत्व में सेक्टर-7 स्थित समाज भवन में सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर समाज के सभी सदस्यों ने भवन परिसर में पौधारोपण किया और अपने-अपने घरों पर एक आम का पौधा लगाने तथा जल संरक्षण हेतु वर्षा जल संग्रहण प्रणाली अपनाने का संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम में गुजराती समाज से अमित भट्ट, स्मिता भट्ट, प्रीति भट्ट, मयूर भट्ट, डॉ. अशोक त्रिवेदी, अनुराग ठाकर, संजय नथवानी समेत सैकड़ों की संख्या में सदस्य मौजूद रहे। वहीं संस्था आर्टकॉम से रमेश श्रीवास्तव, नीलकमल सोनी, गुरनाम सिंह, श्रीनिवास मिश्रा, मेघा कौर, काजल साहा, रविंद्र देवांगन, शिव शंकर यादव, अंजय काचलवार, भास्कर तिवारी, मोहन राव एवं निशु पांडेय भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।