गांव में शराब दुकान खोलने के विरोध में किसानों का कलेक्ट्रेट घेराव

धमधा के अछोली गांव में शराब दुकान खोले जाने की तैयारी पर भड़के ग्रामीण, फर्जी NOC को लेकर सरपंच ने की शिकायत

दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के सैकड़ों किसानों ने अछोली गांव में सरकारी शराब दुकान खोलने के खिलाफ सोमवार को दुर्ग कलेक्ट्रेट का घेराव किया। किसानों का आरोप है कि ग्राम पंचायत की अनुमति के बिना ही फर्जी एनओसी बनाकर शराब दुकान खोलने की तैयारी की जा रही है। प्रदर्शनकारी किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि शासन ने जबरन दुकान खोली तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

दुर्ग | धमधा ब्लॉक के ग्राम अछोली में प्रस्तावित सरकारी शराब दुकान को लेकर किसानों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। इसी के विरोध में सोमवार को सैकड़ों किसान दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। किसानों ने सरकार की शराब नीति और गाँव में दुकान खोलने के निर्णय का जमकर विरोध किया।

फर्जी NOC का आरोप, सरपंच ने दर्ज कराई शिकायत
ग्रामीणों का आरोप है कि शराब दुकान खोलने के लिए एक फर्जी एनओसी प्रस्तुत की गई है, जो ग्राम सरपंच के नाम और लेटरहेड पर बिना अनुमति के तैयार की गई। इस संबंध में सरपंच ने भी एसडीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि उन्होंने कोई अनुमति नहीं दी और यह कृत्य गंभीर अनियमितता है।

गांव में अशांति की आशंका, किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी
किसान टेकसिंह चंदेल ने बताया कि गांव में शराब दुकान खुलने से समाज और युवाओं पर बुरा असर पड़ेगा। इसके अलावा, ग्रामीण माहौल बिगड़ेगा और सामाजिक अशांति फैल सकती है। उन्होंने कहा कि यदि शासन ने जबरन दुकान खोलने की कोशिश की तो धमधा के किसान सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।

“बिना ग्रामसभा की अनुमति के शराब दुकान खोलना ग्रामीणों की भावनाओं के खिलाफ है, यह हम किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे।”
— टेकसिंह चंदेल, किसान नेता, धमधा

“फर्जी एनओसी के खिलाफ हमने उच्चाधिकारियों से शिकायत की है, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।”
— सरपंच, ग्राम अछोली