महापौर नीरज पाल ने शहर में जलभराव की स्थिति का किया निरीक्षण, आवश्यक निर्देश जारी
लगातार बारिश के बीच शहर में जल निकासी बनी रही सामान्य, संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किए गए सफाईकर्मी और मोटर पम्प
भिलाई नगर में लगातार हो रही बारिश के बावजूद जलभराव की स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के उद्देश्य से महापौर नीरज पाल ने सोमवार सुबह संवेदनशील इलाकों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को सतर्कता बरतने और त्वरित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
भिलाईनगर। निरंतर बारिश के चलते शहर में जलभराव की स्थिति ना उत्पन्न हो, इसके लिए महापौर नीरज पाल ने सोमवार सुबह 8 बजे से विभिन्न इलाकों का दौरा कर निरीक्षण किया। उनके साथ महापौर परिषद सदस्य लक्ष्मीपति राजू एवं नगर निगम की टीम भी उपस्थित रही।
निरीक्षण के दौरान जुनवानी रोड स्थित एम.जे. कॉलेज के पास बड़े नाले, इंदु आईटी स्कूल के सामने स्थित नाले, वार्ड क्रमांक 14 शांति नगर, और वार्ड क्रमांक 17 नेहरू भवन सुपेला में जलनिकासी की स्थिति का जायजा लिया गया। इन स्थानों पर बारिश का पानी सुचारु रूप से बहता पाया गया। किसी भी संभावित अवरोध को रोकने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को आवश्यकतानुसार सफाईकर्मी तैनात करने के निर्देश दिए गए।
चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज और उसके पास स्थित समपवेल का अवलोकन करते हुए पाया गया कि वहां 12.5 HP का मोटर पंप लगातार संचालित कर जलनिकासी की जा रही है, और सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग भी की गई है। आकाशगंगा अंडरब्रिज एवं वहां के व्यावसायिक परिसर की स्थिति सामान्य पाई गई।
महापौर ने नालों में कचरा एवं प्लास्टिक जमाव पर रोक लगाने हेतु सुपरवाइज़रों को निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही, कहीं भी जलभराव की स्थिति बनती है तो तुरंत मशीनरी और सफाईकर्मी तैनात करने का निर्देश भी स्वास्थ्य अधिकारी को दिया गया। इस निरीक्षण दौरे में जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा, अंकित सक्सेना, बीरेन्द्र बंजारे, स्वच्छता निरीक्षक अंजनी सिंह, चुर्णामणि यादव, किस्टोफर पाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।