मारपीट के बाद स्पर्श अस्पताल के डॉक्टर का नया आरोप:कहा- मरीज का गलत बयान लेकर उन्हें किया जा रहा बदनाम

भिलाई के स्पर्श हॉस्पिटल में डॉक्टरों के बीच मारपीट का मामला नया मोड़ लेता जा रहा है। प्लास्टिक सर्जन डॉ दीपक कोठारी ने स्पर्श हॉस्पिटल के संचालक डॉ संजय गोयल और डॉ दीपक वर्मा पर नया आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दोनों डॉक्टरों ने पहले तो उन्हें अपने केबिन में बुलाकर मारा, फिर एक मरीज पर दबाव बनाकर उससे गलत बयान लिया और अब उसे वायरल कर उन्हें बदनाम कर रहे हैं।
डॉ दीपक कोठारी ने उस मरीज को अपने दुर्ग स्थित क्लीनिक में बुलाया और उसका बयान लेकर जारी किया है। वीडियो में मरीज बता रहा है कि उसकी डॉ कोठारी से पहली मुलाकात स्पर्श हॉस्पिटल में हुई। डॉ दीपक कोठारी ने स्पर्श अस्पताल में आने के बाद उससे कभी ये नहीं कहा कि वो कम पैसे में उसका इलाज अपने यहां कर देंगे।
मरीज ने कहा कि डॉ कोठारी ने कहा कि अब आप स्पर्श हॉस्पिटल में आए हैं, तो आपका इलाज यहीं होगा और उन्होंने इलाज में लगने वाले खर्च की जानकारी दी। मरीज ने कहा कि उसे ना तो कभी ब्लीडिंग की समस्या हुई और ना ही डॉ कोठारी ने उससे संबंधित कोई इलाज किया। डॉ कोठारी ने कहा कि स्पर्श अस्पताल के डॉक्टरों ने ब्लीडिंग से संबंधित इलाज करने और उसका रूटीन फॉलोअप नहीं करने का जो आरोप उन पर लगाया है, वो पूरी तरह से गलत है।
मरीज ने कहा- डॉक्टरों ने बुलाकर लिया था बयान
वीडियो के माध्यम से मरीज ने डॉ दीपक कोठारी को बताया कि उस रात डॉ संजय गोयल ने उन्हें थाने में बुलाया और कहा कि इस संबंध में तुम्हें ये बयान देना है। मरीज ने कहा कि मैंने मना भी किया था कि वो इन सबमें नहीं पड़ना चाहता है, फिर भी उसका बयान लेकर उसे डाला गया।
12 जनवरी को हुई थी मारपीट की घटना
डॉ दीपक कोठारी ने 12 जनवरी की रात सुपेला थाने में स्पर्श अस्पताल के डॉक्टर संजय गोयल और डॉ दीपक वर्मा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था। शिकायत में डॉ कोठारी ने बताया कि 12 जनवरी को दोपहर ढाई बजे डॉ संजय गोयल ने उन्हें मीटिंग करने के लिए स्पर्श हॉस्पिटल बुलाया। जब वो वहां पहुंचे, तो उन्हें डॉ दीपक वर्मा के केबिन में बैठने के लिए कहा गया।
मीटिंग के बहाने डॉ गोयल और डॉ वर्मा ने उन्हें अपशब्द कहना शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में वो दोनों हाथापाई पर उतर आए। उसने अपने आपको बचाने का प्रयास किया, लेकिन डॉ. संजय गोयल उसे मारने लगे। वहीं डॉ दीपक वर्मा ने कुर्सी हाथ में लेकर उन्हें मारने के लिए दौड़ाया। मारपीट में उनकी आखों के नीचे और गले में खरोंच आई है।
इसके बाद सुपेला पुलिस ने दोनों डॉक्टरों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया। बाद में डॉ. दीपक वर्मा और डॉ. संजय गोयल ने भी डॉ. कोठारी के खिलाफ मारपीट का काउंटर केस दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि डॉ. कोठारी उनके अस्पताल के मरीजों का अपने यहां बुलाकर इलाज करते हैं। ऐसा करने से मना करने पर वो गालीगलौज करने लगे। जब उन्होंने उसका विरोध किया, तो वो हाथापाई पर उतर आए।