मोबाइल, LED टीवी, कपड़ा और ईवी होंगी सस्‍ती... जानिए बजट में क्‍या सस्‍ता और क्‍या हुआ महंगा

मोबाइल, LED टीवी, कपड़ा और ईवी होंगी सस्‍ती... जानिए बजट में क्‍या सस्‍ता और क्‍या हुआ महंगा

नई दिल्ली (ए)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का बजट (Budget 2025) लोकसभा में पेश कर रही हैं. यह बजट युवाओं से लेकर महिलाओं पर फोकस रखा गया है. वहीं बजट से पहले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है. कमर्शियल सिलेंडर के दाम 7 रुपये घटकर 1797 रुपये हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का बजट 2025 (Budget 2025) लोकसभा में पेश कर रही हैं. यह बजट युवाओं से लेकर महिलाओं पर फोकस रखा गया है. वहीं गरीब, मिडिल क्‍लास और किसानों के लिए भी इस बजट में खास तोहफा दिया गया है. इस बार के बजट में सरकार महंगाई और टैक्स के मोर्चे पर लोगों को राहत देने का प्रयास किया है. वहीं बजट से पहले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटा दिए गए हैं. आइए जानते हैं बजट में क्‍या सस्‍ता और क्‍या महंगा हुआ? 

क्‍या हुआ सस्‍ता? 

अब चमड़ा और लेदर के प्रोडक्‍ट्स सस्‍ते हो जाएंगे. क्‍योंकि इसपर इम्‍पोर्ट ड्यूटी फ्री किया गया है. 
कपड़ा- एलईडी टीवी सस्‍ता होगा. 
मोबाइल, लिथियम बैट्री और इलेक्ट्रिक वाहन सस्‍ते होंगे.