“कोलकाता टेस्ट में बुमराह की सुनामी: पंत का सुपर कैच, टॉस में गांधी–मंडेला वाला स्पेशल सिक्का”
कोलकाता | ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया का दबदबा रहा। साउथ अफ्रीका की टीम जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और 159 रन पर ढेर हो गई। दिन के अंत तक भारत ने एक विकेट खोकर 37 रन बना लिए हैं और मैच पर नियंत्रण की ओर बढ़ रहा है।
बुमराह का तूफान—51वें टेस्ट में 16वां फाइव-विकेट हॉल
भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी धार साबित की। उन्होंने टेस्ट करियर में 16वीं बार पारी में 5 विकेट झटके। यह उपलब्धि उन्होंने सिर्फ 51 टेस्ट में हासिल की है। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 5-विकेट हॉल रविचंद्रन अश्विन (37) के नाम हैं।
बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथी बार यह कारनामा किया। इस सूची में भी अश्विन (5 बार) सबसे ऊपर हैं।
मैच के खास पल (मोमेंट्स)
1. स्पेशल सिक्के से हुआ टॉस
कोलकाता टेस्ट की शुरुआत एक अनोखे टॉस से हुई। महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला की तस्वीर वाला 20 ग्राम सिल्वर कॉइन इस्तेमाल किया गया। सिक्के की दूसरी तरफ फ्रीडम ट्रॉफी लिखा है। इस खास सिक्के पर गोल्ड की परत भी चढ़ाई गई है, जो इसे खास बनाती है।
2. अनिल कुंबले ने बजाई ईडन की घंटी
भारत के दिग्गज स्पिनर और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर अनिल कुंबले ने ईडन गार्डन्स की प्रसिद्ध घंटी बजाकर मैच की औपचारिक शुरुआत की।
कुंबले ने अपने करियर में 401 इंटरनेशनल मैच खेलकर 953 विकेट लिए थे।
3. पंत का डाइविंग कैच—मार्करम पवेलियन लौटे
ऋषभ पंत ने अपनी फुर्ती दिखाते हुए ऐडन मार्करम का जबरदस्त डाइविंग कैच पकड़ा। बुमराह की गेंद पर यह कैच दिन के सबसे शानदार पलों में शामिल रहा।
suntimes 