लेबर रूम में घुसकर चाकू-डंडे से हमला, तीन घायल
गांजा पीने के लिए रुपए मांगने पर हुए विवाद में चाकू, डंडा और बेसबॉल बैट से हमला; तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल, छह नामजद आरोपी खिलाफ मामला दर्ज।
भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित शिवालिक इंजीनियरिंग लिमिटेड हथखोज में रविवार देर शाम दबंगों ने घुसकर लेबरों को अर्धनग्न कर जानलेवा हमला कर दिया। हमला उस समय हुआ जब आरोपियों ने लेबरों से गांजा पीने के लिए रुपए मांगे और मना करने पर मारपीट शुरू कर दी। घटना में कंपनी के सुपरवाइजर समेत तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
कंपनी के सुपरवाइजर श्रवण कुमार (46) ने पुलिस को बताया कि 16 नवंबर दोपहर करीब 2:45 बजे ठेका सुपरवाइजर ईश्वर रेड्डी का फोन आया कि कुछ युवक डंडा और चाकू लेकर लेबर रूम में घुस गए हैं और लेबर कृष्णा महतो, चेतन गोप और शिवम गोप से मारपीट कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही श्रवण कुमार, पी. सुब्बा राव, अमित त्यागी और ग्रीजेस कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि हथखोज बस्ती के मोहम्मद जाबीर अली, मोहम्मद दिलकश, मोहम्मद लाडले, समीर, समीम, सलामू और उनके अन्य साथी एक लेबर को अर्धनग्न कर बेरहमी से पीट रहे थे। बीच बचाव करने पहुंचे कर्मचारियों से भी चाकू, डंडे और बेसबॉल बैट से हमला किया गया।
हमले में श्रवण कुमार की बाएं हाथ की तीन उंगलियां, बाईं आंख के नीचे और दोनों पैरों में चोट आई। अमित त्यागी के दाहिने पैर और गर्दन के पीछे गंभीर चोटें आईं, जबकि पी. सुब्बा राव के सिर, हाथ और पैरों में गहरी चोटें पहुंचीं। मौके पर पहुंचे मजदूरों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। बाद में श्रवण कुमार और अमित त्यागी को छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पी. सुब्बा राव को मेकाहारा रायपुर रेफर किया गया।
हमले का कारण बताते हुए पीड़ित लेबरों ने कहा कि आरोपी कई दिनों से उनसे गांजा और शराब पीने के लिए पैसे मांगते थे। पैसा न देने पर उन्हें धमकाते और गाली-गलौज करते थे। घटना वाले दिन भी पैसे मना करने पर सभी आरोपी एकजुट होकर कमरे में घुसे और मारपीट शुरू कर दी।
सुपरवाइजर की शिकायत पर पुरानी भिलाई पुलिस ने छह नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 109-BNS, 115(2)-BNS, 118(1)-BNS, 119(1)-BNS, 191(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
suntimes 