वैशाली नगर पुलिस ने पेट्रोल पंप से दो संदिग्ध लावारिस वाहन किए जब्त
ऑडी और पजेरो कार संदिग्ध हालात में मिलीं; फरार आरोपी दीपक नेपाली से जुड़ने की आशंका, जांच जारी

वैशाली नगर थाना पुलिस को गश्त के दौरान गौरव पथ स्थित एक पेट्रोल पंप में दो महंगी गाड़ियां लावारिस हालत में मिलीं। शुरुआती जांच में दोनों वाहनों का कनेक्शन एक फरार अपराधी से होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भिलाई। वैशाली नगर। थाना वैशाली नगर पुलिस ने गश्त के दौरान दो संदिग्ध लावारिस वाहनों को जब्त किया है। मामला उस वक्त सामने आया जब गौरव पथ स्थित एक पेट्रोल पंप में ऑडी (DL 1 CS 6642) और पजेरो (DL 1 CQ 1303) गाड़ियां बिना किसी व्यक्ति की मौजूदगी के खड़ी पाई गईं। थाना प्रभारी की निगरानी में पुलिस टीम ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106 के अंतर्गत दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाना परिसर लाया।
पेट्रोल पंप कर्मचारियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन वाहनों में शुभम यादव नामक युवक नियमित रूप से डीजल भरवाता था। आगे की जानकारी में पता चला कि शुभम का संबंध फरार आरोपी दीपक कुमार सिंह उर्फ दीपक नेपाली से हो सकता है, जो पूर्व में कई मामलों में संदिग्ध रहा है। पुलिस ने वाहन जब्ती के साथ मामले की सूक्ष्मता से जांच शुरू कर दी है। संबंधित अपराधी की तलाश भी तेज कर दी गई है।