पैसे नहीं देने पर युवक को मारा चाकू, आरोपी अक्षय पासी गिरफ्तार

थाना पुरानी भिलाई पुलिस की त्वरित कार्रवाई, पुराने आपराधिक रिकॉर्ड वाला आरोपी रिमांड पर भेजा गया

भिलाई में एक बुजुर्ग व्यक्ति से जबरन पैसे व मोबाइल मांगने के बाद चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुरानी भिलाई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पूर्व में भी गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

भिलाई। थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र के अंतर्गत डबरापारा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां राजकुमार जैन (57 वर्ष) निवासी न्यू खुर्सीपार को अक्षय कुमार भारतीय उर्फ अक्षय पासी (19 वर्ष) नामक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर पैसे नहीं देने पर चाकू मारकर घायल कर दिया।

घटना 5 जुलाई 2025 की है, जब प्रार्थी साइकिल से भिलाई-3, एकता नगर जा रहे थे। डबरापारा चौक के पास आरोपी अक्षय और उसके साथी दुर्गेश ने उन्हें रोका और शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। मना करने पर गाली-गलौज करते हुए प्रार्थी की जेब से 2500 रुपये छीन लिए और मोबाइल की मांग करने लगे। जब इसका भी विरोध किया गया, तो अक्षय ने कटर से प्रार्थी के दाहिने जांघ में हमला कर दिया।

घायल अवस्था में प्रार्थी ने राहगीरों से मदद मांगकर अपने बेटे निशांत को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें आईएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी अक्षय पासी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह अपने साथी दुर्गेश यादव (रानीतराई खर्रा निवासी) के साथ वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था।

पुलिस को पता चला है कि आरोपी अक्षय पर पहले भी थाना खुर्सीपार में अपराध क्रमांक 190/2024 के तहत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज है। इस बार अपराध क्रमांक 263/2025, धारा 296, 118(1), 119(1), 126(2), 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज, उनि. योगेश्वर वर्मा, आर. ईश्वर भारद्वाज, संजय मनहरे, बंटी सिंह, व राजकुमार सिंह की सक्रिय भूमिका रही।