शहर में बढ़ती चोरी को लेकर रायपुर SSP नाराज...थानेदारों को लापरवाही न बरतने समेत पेट्रोलिंग बढ़ाने के दिए निर्देश

शहर में बढ़ती चोरी को लेकर रायपुर SSP नाराज...थानेदारों को लापरवाही न बरतने समेत पेट्रोलिंग बढ़ाने के दिए निर्देश

राजधानी रायपुर में बीते कुछ हफ्तों से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। चोर घरों के ताले और खिड़कियों की ग्रिल तोड़कर लाखों की चोरियां कर रहे हैं। अपराध और चोरी की इन घटनाओं को लेकर रायपुर SSP ने मंगलवार को थानेदारों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने जमकर नाराजगी जताई है। उन्होंने थानेदारों को लापरवाही न बरतने समेत नाईट पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

इस बैठक में SSP ने पुराने चोरी के मामलों को सॉल्व करने में तेजी लाने, इलाके के बदमाशों पर निगरानी रखने, इसके अलावा संदिग्ध जगहों में चेकिंग बढ़ाने के लिए थानेदारों को कहा है। इसके अलावा विजिबल पुलिसिंग के तहत रात होते ही नशेबाजों, अड्डेबाजों की चेकिंग कर उन पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए है।

रायपुर शहर में हर दिन हो रही मारपीट की घटनाओं में कई बार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाती। जिस वजह से फरार आरोपी वापस अपने इलाके में आकर सक्रिय हो जाता है। और बेखौफ होकर फिर मारपीट की घटना को अंजाम देता है। जिस वजह से रायपुर एसएसपी ने मारपीट के पेंडिंग मामलों में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने को कहा है।