शिक्षक ने महिला टीचर से की छेड़छाड़:आरोपी के खिलाफ विशाखा गाइडलाइन के तहत जांच;पुलिस ने कहा शिकायत सही पाए जाने पर FIR करेंगे दर्ज

शिक्षक ने महिला टीचर से की छेड़छाड़:आरोपी के खिलाफ विशाखा गाइडलाइन के तहत जांच;पुलिस ने कहा शिकायत सही पाए जाने पर FIR करेंगे दर्ज

दुर्ग जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूल के टीचर पर अपनी सहकर्मी टीचर के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शिक्षिका ने सिटी कोतवाली में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया।

जानकारी के मुताबिक, 12 अक्टूबर को थाने पहुंची शिक्षिका ने बताया कि उसके साथ उसी के स्कूल में पढ़ाने वाला एक टीचर कई महीनों से उसके पीछे पड़ा था। वो उसे तंग करता है और उसके साथ अश्लील हरकत करता है। शिक्षक ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। उसकी इन हरकतों से वो परेशान है। सिटी कोतवाली प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि शिक्षिका की शिकायत पर जांच की जा रही है। पीड़िता के बताने पर सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया, लेकिन वो बंद पाया गया। विशाखा कमेटी की जांच के बाद पुलिस मामला दर्ज करेगी। इस मामले की शिकायत शिक्षिका ने जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग से भी की है। डीईओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसमें विशाखा गाइडलाइन के तहत जांच करने के आदेश दिए हैं।

सिटी कोतवाली प्रभारी महेश ध्रुव का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद वो स्कूल गए थे। वहां की प्रिंसिपल से बात की, तो उन्होंने इस तरह की कोई जानकारी होने से मना किया। जबकि शिक्षिका का कहना है कि उसने सबसे पहले मामले की शिकायत प्रिंसिपल से ही की थी। पुलिस का कहना है कि वो लिखित शिकायत लेकर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल मामला इसलिए नहीं दर्ज किया जा रहा है, क्योंकि इसमें विभागीय जांच चल रही है।