सचिन के पैरों में गिरे कोहली.. ड्रेसिंगरूम में पहली बार हुआ ऐसा.. तेंदुलकर ने सुनाया वर्षों पुराना किस्सा

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बैटर विराट कोहली ने साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड का पीछा कर रहे हैं. सचिन ने कुछ समय पहले विराट से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था जब कोहली के साथ साथी खिलाड़ियों ने ड्रेसिंगरूम में प्रैंक किया था. विराट ने इसे सच मान लिया था.

सचिन के पैरों में गिरे कोहली.. ड्रेसिंगरूम में पहली बार हुआ ऐसा.. तेंदुलकर ने सुनाया वर्षों पुराना किस्सा

नई दिल्ली. अपने फैंस के बीच क्रिकेट के ‘भगवान’ के नाम से विख्यात दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 24 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कई मुकाम हासिल किए. इस दौरान कई खिलाड़ियों ने डेब्यू किया तो कई ने क्रिकेट को अलविदा भी कहा. सचिन ने कई खिलाड़ियों को स्टार बनते हुए भी देखा. मास्टर ब्लास्टर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को बुलंदी पर पहुंचते हुए देखा है. कोहली ने साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. विराट के साथ तब साथी खिलाड़ियों ने एक प्रैंक किया था. इसका जिक्र सचिन ने दो साल पहले एक इंटरव्यू में किया था.

दरअसल, कोहली जब नए नए टीम इंडिया में पहुंचे तो अनुभवी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) , इरफान पठान और हरभजन सिंह ने उनके साथ प्रैंक करने का मन बनाया. कोहली से साथी खिलाड़ियों ने कहा कि जो भी नया खिलाड़ी टीम इंडिया में आता है उसे सचिन तेंदुलकर का पैर छूकर आशिर्वाद लेना होता है. विराट ने भी ऐसा ही किया. सचिन तेंदुलकर ने यूट्यूब शो लीजेंड्स विद अनएकेडमी में विराट कोहली से जुड़े इस किस्से को सुनाया था. शो में तेंदुलकर ने कहा था, ‘ जब कोहली मेरे पैरों में गिरा तो मैं हैरान रह गया. मुझे समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों हुआ. मैंने उससे पूछा कि तुम क्या कर रहे हो? मैंने उससे कहा की इसकी कोई जरूरत नहीं है. इसके बाद वह उठा तो देखा कि कुछ साथी खिलाड़ी हंस रहे हैं.’