सबकी छुट्टी करेगा Motorola का नया फोन, सस्ते दाम में ऐसा धांसू कैमरा और OS यकीनन नहीं मिलेगा

Moto G13: मोटोरोला का नया फोन जल्द होने वाला है. ये फोन एंड्रॉयड 13 के साथ आएगा, जो कि इस फोन को बाकी सबसे अलग बनाएगा. इतने कम कीमत में एंड्रॉयड 13 का होना यूज़र्स को काफी खुश कर सकता है.

सबकी छुट्टी करेगा Motorola का नया फोन, सस्ते दाम में ऐसा धांसू कैमरा और OS यकीनन नहीं मिलेगा

Moto G13: (ए)।  Motorola के नए फोन मोटो G13 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. टिप्सटर मुकुल शर्मा ने ट्विटर पर दावा किया है कि मोटो G-सीरीज़ का यह फोन देश में 29 मार्च को आएगा. 4G डिवाइस पहले से ही ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है और ऐसा लगता है कि मोटो G13 को जल्द भारतीय बाज़ारों में भी पेश किया जाएगा. फीचर्स की बात करें तो कहा जा रहा है इस फोन को उसी फीचर के साथ पेश किया जाएगा जो कि ग्लोबल वेरिएंट में है.

Moto G13 एक मीडियोटेक हीलियो G85 SoC द्वारा संचालित है, जिसे कई बजट फोन पहले इस्तेमाल कर चुके हैं. ये 4GB LPDDR4x रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. कंपनी ने माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन दिया है. इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है.

Moto G13 एंड्रॉयड 13 OS आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. ये एक खास बात हो सकती है, क्योंकि हम आजकल जिन बजट फोन को देख रहे हैं, वह एंड्रॉयड 12 OS पर काम करती है. ध्यान देने वाली बात ये है कि Android 14 OS बस कुछ ही महीने दूर है और कोई भी ऐसा स्मार्टफोन नहीं खरीदना चाहेगा जो दो साल पुराने Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहा हो. तो इस मामले में मोटोरोला का नया फोन काफी दमदार साबित हो सकता है.

Moto G13 का ग्लोबल मॉडल 6.5-इंच FHD+ IPS डिस्प्ले के साथ 576Hz टच सैंपलिंग रेट और 89.47 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है. इसमें एक LCD स्क्रीन है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. पैनल में पांडा ग्लास की सिक्योरिटी भी है.

मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर Moto G13 में पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा है. ये 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल मैक्रो यूनिट से लैस है. फोन में आगे की तरफ, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.