सलमान के घर फायरिंग; हरियाणा से एक और संदिग्ध पकड़ाया:लॉरेंस के भाई से ले रहा था निर्देश

सलमान के घर फायरिंग; हरियाणा से एक और संदिग्ध पकड़ाया:लॉरेंस के भाई से ले रहा था निर्देश

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने हरियाणा से तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के अमेरिका में बैठे भाई अनमोल बिश्नोई के टच में था। यही नहीं, जिन 2 शूटरों ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की, यह आरोपी पहले और बाद में उनके संपर्क में रहा।

पुलिस को शक है कि इसी ने अनमोल बिश्नोई का निर्देश दोनों शूटरों तक पहुंचाया था। सलमान खान के घर 14 अप्रैल को फायरिंग की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग करने वाले सागर पाल और विकास उर्फ विक्की गुप्ता को गुजरात से गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ में पता चला कि वे फायरिंग को लेकर हरियाणा के इसी संदिग्ध को जानकारी दे रहे थे।

मुंबई पुलिस हरियाणा से पकड़े संदिग्ध को अपने साथ ले गई है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं डाली गई है। उससे पूछताछ की जा रही है। यह भी पता चला है कि शूटर विक्की और सागर को फायरिंग के लिए एक लाख रुपए दिए जा चुके थे। इसके बाद उन्हें और भी रुपए देने का वादा किया गया था।

मुंबई पुलिस के मुताबिक सलमान खान के घर फायरिंग करने के बाद शूटर विक्की और सागर ने मुंबई छोड़ दिया। वे दोनों गुजरात के भुज भाग निकले। सूरत पहुंचकर उन्होंने अपना सिम कार्ड बदल दिया। लोकेशन से उन्हें ट्रैक कर रही पुलिस को चकमा देने के लिए वे बार-बार मोबाइल स्विच ऑफ करते रहे। हालांकि जिस नंबर पर वे कॉल कर रहे थे, वह एक ही व्यक्ति का था, जिसकी वजह से वे पुलिस की ट्रैकिंग में फंस गए।

मंगलवार रात मुंबई पुलिस शूटर विक्की और सागर के गांव मसही आई थी। उन्होंने परिजन और ग्रामीणों से करीब चार घंटे तक पूछताछ की थी। इसके बाद टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई। मामले में अभी पुलिस की जांच जारी है।