सावन के तीसरे सोमवार को पाटन से टोलाघाट तक निकलेगी भव्य कांवड़ यात्रा, पायल साहू करेंगी भक्तिमय प्रस्तुति

- कांवड़ यात्रा को लेकर पाटन विश्राम गृह में हुई तैयारी बैठक
- संयोजक जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में 28 जुलाई को निकलेगी विशाल यात्रा
- “सर्वे भवंतु सुखिनः एवं जल संरक्षण” रहेगा इस बार यात्रा का मूल संदेश
- छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोकगायिका पायल साहू करेंगी भक्तिमय प्रस्तुति
सावन मास के पावन अवसर पर पाटन क्षेत्र से टोलाघाट तक निकलने वाली भव्य कांवड़ यात्रा की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। बोल बम कांवड़ यात्रा समिति की ओर से संयोजक जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस यात्रा की योजना बैठक पाटन विश्राम गृह में सम्पन्न हुई। इस वर्ष यात्रा का उद्देश्य "सर्वे भवंतु सुखिनः एवं जल संरक्षण" को समर्पित रहेगा।
पाटन। सावन के पवित्र माह में शिवभक्तों की आस्था को समर्पित बोल बम कांवड़ यात्रा इस वर्ष भी पूरे उत्साह और भव्यता के साथ निकाली जाएगी। 28 जुलाई, सोमवार को पाटन से टोलाघाट तक यह यात्रा आयोजित की जाएगी, जिसका उद्देश्य इस बार "सर्वे भवंतु सुखिनः एवं जल संरक्षण" जैसे सामाजिक और आध्यात्मिक संदेशों को जन-जन तक पहुँचाना है।
इस आयोजन को लेकर पाटन विश्राम गृह में बोल बम कांवड़ यात्रा समिति की महत्वपूर्ण बैठक संयोजक श्री जितेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पिछले वर्षों की यात्राओं की समीक्षा की गई और इस वर्ष आयोजन को और अधिक व्यवस्थित एवं दिव्य बनाने के लिए विभिन्न सुझावों पर विचार किया गया। समिति द्वारा कार्य विभाजन करते हुए सदस्यों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए।
जितेंद्र वर्मा ने जानकारी दी कि यह यात्रा भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से सावन के तीसरे सोमवार को निकाली जाएगी। इस बार श्रद्धालुओं से "एक मुट्ठी चावल" भगवान शिव के नाम पर दान स्वरूप एकत्र किया जाएगा, जिससे विशाल महाप्रसादी तैयार की जाएगी और भक्तों को वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि गांव-गांव जाकर बैठकें की जाएंगी और श्रद्धालुओं को आमंत्रण पत्र देकर सहभागी बनने का निवेदन किया जाएगा।
विशेष आकर्षण के रूप में छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय लोकगायिका पायल साहू द्वारा टोलाघाट में भक्ति संध्या का आयोजन होगा, जिसमें उनके लोक भजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगी।
बैठक में जिले भर से बड़ी संख्या में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से संयोजक एवं निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, दिलीप साहू, योगेश निक्की भाले (नगर पंचायत अध्यक्ष), कीर्ति नायक (जनपद अध्यक्ष), रानी बंछोर (मंडल अध्यक्ष), निशा सोनी, चंद्रिका चित्रसेन, भावना निषाद, रवि सिन्हा, और अन्य अनेक सहयोगी उपस्थित रहे।
इस कांवड़ यात्रा को लेकर क्षेत्रीय श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है। आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति दिन-रात जुटी हुई है, जिससे यह धार्मिक आयोजन न केवल भक्ति से परिपूर्ण हो बल्कि सामाजिक संदेशों को भी प्रभावी रूप से प्रसारित कर सके।