दुर्ग पुलिस विभाग में फेरबदल: 13 अधिकारियों का तबादला, कई थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी बदली

- दुर्ग कोतवाली समेत 9 थाना और चौकी के प्रभारियों में बदलाव
- तापेश्वर नेताम को कोतवाली की कमान, वंदिता पानिकर पुलिस लाइन भेजी गईं
- एसएसपी विजय अग्रवाल ने तबादलों का आदेश जारी किया
दुर्ग पुलिस प्रशासन में एक बार फिर बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। एसएसपी विजय अग्रवाल द्वारा जारी आदेश के तहत 8 निरीक्षक, 2 उप निरीक्षक सहित कुल 13 पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस फेरबदल के तहत 9 थाना एवं चौकियों के प्रभारियों को बदला गया है।
दुर्ग। जिले में पुलिस प्रशासन ने एक अहम कदम उठाते हुए सोमवार को अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की। इस सूची में 8 निरीक्षक, 2 उप निरीक्षक समेत कुल 13 पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। एसएसपी विजय अग्रवाल के आदेशानुसार यह तबादले प्रशासनिक दृष्टिकोण से किए गए हैं।
तबादलों की इस सूची में दुर्ग कोतवाली जैसे महत्वपूर्ण थाने की कमान निरीक्षक तापेश्वर नेताम को सौंपी गई है। वहीं, ट्रैफिक विभाग में पदस्थ पीडी चंद्रा को अब कुम्हारी थाने का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। आनंद शुक्ला को खुर्सीपार थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि पूर्व प्रभारी वंदिता पानिकर को हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है।
नंदिनी थाने में पदस्थ रहे निरीक्षक मनीष शर्मा को अब यातायात शाखा में भेजा गया है। इस प्रकार, नंदिनी थाने में भी नए प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी। इसके अतिरिक्त, अन्य जिन थाना और चौकी प्रभारियों का तबादला हुआ है, उनकी नई तैनाती से संबंधित निर्देश भी आदेश में शामिल हैं।
इन तबादलों को पुलिसिंग में और अधिक सक्रियता, जवाबदेही और अनुशासन लाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। स्थानीय स्तर पर इन बदलावों को लेकर कई अटकलें भी लगाई जा रही हैं, खासकर ऐसे थाना क्षेत्रों में जहां आपराधिक घटनाएं या जनशिकायतें बढ़ी थीं।
दुर्ग जिले में इस प्रकार के फेरबदल समय-समय पर होते रहे हैं, जिससे न केवल कार्यक्षमता में सुधार होता है, बल्कि पुलिस बल के भीतर पारदर्शिता और जवाबदेही भी बनी रहती है।