स्टील सिटी भिलाई में काफी उत्साह के साथ मनाई गई देव-उठानी एकादशी पर्व ....

स्टील सिटी भिलाई में काफी उत्साह के साथ मनाई गई देव-उठानी एकादशी पर्व ....

भिलाई। स्टील सिटी भिलाई तुलसी विवाह देव उठानी एकादशी पर्व पर तुलसी विवाह उत्साह खुशी  के साथ मनाया गया तुलसी विवाह खूब पूजा सामग्री सिंघाड़ा नारियल  गन्ना सुंदर मंडप सजाकर हिंदू रीति रिवाज से तुलसी विवाह पूजा अर्चना की की गई आज भिलाई स्टील सिटी में फल फूल गन्ना पूजा सामग्री की खूब बिक्री हुई आज घर में सुंदर रंगोली से घर के द्वारा सुंदर को सजाया गया सुंदर लाइटिंग प्रकाश झालर लगाकर प्रकाश घर को सजाया गया दीप जलाकर पूजा अर्चना की गई सुंदर तुलसी विवाह का मंडप सजाया गया एवं तुलसी माता देवी पर सुहाग की सामग्री चढ़ाई गई गमला पर शालिग्राम जी को रखा गया हल्दी फुल हरी लाल चूड़ी श्रृंगार का सामान चुनरी तुलसी माता को सजाया गया महाराष्ट्रीयन समाज उषा प्रशांत क्षीरसागर तुलसी विवाह के अवसर पर मंडल अष्टक शादी के गीत गाकर तुलसी विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ महाराष्ट्रीयन पद्धति से तुलसी विवाह के आरती दीपों से पूजा अर्चना की गई तुलसी माता और भगवान विष्णु के शालिग्राम के स्वरूप के साथ तुलसी विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ सभी भक्तों को प्रसाद बांटा गया ढोल बजाकर मंगल गीत पटाखे फोड़ कर तुलसी विवाह खुशी यह पर्व मनाया गया।

कार्यक्रम के अवसर पर प्रशांत कुमार उषा क्षीरसागर राजेश प्राजंलि क्षीरसागर ओम पीयूष क्षीरसागर सिद्धांत आराध्य क्षीरसागर तुलसी विवाह के कार्यक्रम संपन्न कराने में विशेष सहयोग उपस्थित थे।