अछोली में शराब दुकान खोलने का विरोध तेज़ — ग्रामीणों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

धरने में महिलाएं, किसान और युवाओं की रही बड़ी भागीदारी, खाद संकट और बिजली कटौती पर भी फूटा आक्रोश

अछोली में शराब दुकान खोलने का विरोध तेज़ — ग्रामीणों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के ग्राम अछोली में प्रस्तावित शराब दुकान खोलने के निर्णय के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। किसान बंधु संगठन के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर सरकार से तत्काल निविदा रद्द करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे सामूहिक भूख हड़ताल पर उतरेंगे।

धमधा। धमधा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम अछोली में शराब दुकान खोले जाने की सरकारी योजना का जोरदार विरोध शुरू हो गया है। किसान बंधु संगठन के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीणों ने अछोली में धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस आंदोलन में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और किसान शामिल हुए। धरने के दौरान मौसम और खेती के समय खाद की अनुपलब्धता, और ठेलका सब स्टेशन में बार-बार हो रही बिजली कटौती को लेकर भी सरकार के खिलाफ नाराज़गी जताई गई।

किसान नेता टेक सिंह चंदेल ने बताया कि ठेलका चौक से सटे अछोली में शराब दुकान खुलने से क्षेत्र के 20 से 25 गांवों के युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारे गांव में नशे का प्रवेश हमारी संस्कृति, परिवार और युवा पीढ़ी को तबाह कर देगा।” साथ ही उन्होंने खाद वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि “सोसायटी में खाद उपलब्ध नहीं है, दुकानों में कालाबाजारी हो रही है।”

 "अगर सरकार नहीं मानी, तो करेंगे भूख हड़ताल"
किसान बंधु संगठन के अध्यक्ष आत्मा साहू ने कहा कि अगर सरकार ने अछोली में शराब दुकान खोलने का फैसला नहीं बदला, तो संगठन के सदस्य भूख हड़ताल पर उतरेंगे। उन्होंने कहा कि “क्षेत्र की जनता इस लड़ाई में एकजुट है और किसी भी कीमत पर यह दुकान नहीं खुलने दी जाएगी।”

 सरकार ने किया किसानों से छल — राजकुमार गुप्ता
धरने में शामिल हुए प्रगतिशील किसान संगठन के संयोजक राजकुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार ने महतारी वंदन योजना के नाम पर किसानों को गुमराह किया है। "ना सोसायटी में खाद है, ना पर्याप्त बिजली, और ऊपर से महंगाई ने किसानों की कमर तोड़ दी है," उन्होंने कहा।