उद्योगपति की मोहल्लेवालों ने की जमकर पिटाई, गांव के युवक को मारने पर हुए आक्रोशित, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

भिलाई। भिलाई के फौजी नगर के रहवासियों ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित 98एच1 जाह्नवी इंडस्ट्रीज नाम की निर्माणाधीन फैक्ट्री के मालिक विनय कुमार अग्रवाल और प्रमोद कुमार अग्रवाल की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि लोगों ने युवक की पिटाई का बदला अग्रवाल बंधुओं से लिया। जानकारी के मुताबिक, अग्रवाल बंधु विनय और प्रमोद ने मोहल्ले के एक युवक को जमकर पीटा। इससे मोहल्ले के लोग भड़क गए मारपीट करने लगे। पुलिस ने एक पक्ष का मामला दर्ज किया, इससे गुस्साए मोहल्ले वालों ने जामुल थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।
लोगों का आरोप है कि फौजी नगर से निकली सड़क के किनारे बस्ती के बीच डीआईसी ने पूजा अग्रवाल को जाह्नवी इंटरप्राइजेस के नाम से फैक्ट्री निर्माण के लिए जमीन अलॉट की है। इस फैक्ट्री में अभी बाउंड्रीवॉल का निर्माण चल रहा है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि फैक्ट्री बनने से प्रदूषण होगा और उनका यहां रहना मुश्किल हो जाएगा। कई दिनों से लोग इस फैक्ट्री बनने का विरोध कर रहे हैं।
शुक्रवार दोपहर को मोहल्ले का रहने वाला युवक अमर साहू फैक्ट्री के बाहर गेट से वीडियो बना रहा था। यह देखकर विनय और प्रमोद अग्रवाल भड़क गए। उन्होंने अपने कर्मचारियों को उसे मारने के लिए कहा। कर्मचारियों को आता देखकर युवक वहां से भागा, तो प्रमोद और विनय अग्रवाल ने उसे बीच सड़क पर पकड़कर मारा। इसके बाद उसे फैक्ट्री के अंदर ले गए और उसकी शर्ट उतारकर उसे बुरी तरह पीटा। जब युवक वहां से चिल्लाते हुए जान बचाकर भागा, तो मोहल्ले के लोग इक_ा हो गए।
युवक को रोता हुआ देखकर लोग भड़क गए और प्रमोद अग्रवाल और विनय अग्रवाल से झगड़ा करने लगे। इतने में प्रमोद अग्रवाल और उनके लोगों ने उनके ऊपर पत्थर फेंकना शुरू किया। इससे लोग इतना भड़क गए कि विनय और प्रमोद अग्रवाल को इतना मारा कि उनके हाथ, पैर और सिर में काफी चोट आई है। पुलिस ने उन्हें जांच के लिए पहले सुपेला अस्पताल भेजा, फिर वहां से जिला अस्पताल लेकर गए। मारपीट की इस घटना में जामुल पुलिस ने मार खाने वाले अग्रवाल बंधुओं और युवक दोनों की मेडिकल जांच कराई, लेकिन एफआईआर केवल विनय अग्रवाल की तरफ से दर्ज की गई। इस बात से मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गए।
लगभग 50-100 की संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने पहुंचकर जामुल थाने का घेराव कर दिया। उन्होंने गलत कार्रवाई का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। लोगों का आरोप है कि लड़के की पिटाई का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में होने के बाद भी पुलिस फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कर रही है।
मार खानेवाले लड़के अमर साहू ने कहा कि वो बीए फस्र्ट ईयर का स्टूडेंट है। समय मिलने पर वो यू-ट्यूब के लिए मोहल्ले के लड़कों के साथ वीडियो बनाता है। शुक्रवार को वो फौजी नगर में निर्माणाधीन फैक्ट्री का वीडियो बनाने गया था। बाहर से वीडियो बना रहा था, तभी अंदर से अग्रवाल बंधु और उनके लोग गालीगलौज करते हुए आए और उसके साथ मारपीट की। अमर साहू ने बताया कि बाकी लोग अपनी बाइक छोड़कर भाग गए। वहीं अंदर से एक आदमी आया और उसने उसे पकड़ा लिया। उसकी शर्ट उतरवाई और उसे बुरी तरह पीटा। इससे उसके शरीर पर काफी चोट आई है। अमर ने कहा कि उसके चिल्लाने पर बस्ती के लोग आए, तो फैक्ट्री वाले उनके ऊपर भी पत्थर चलाने लगे। इसके बाद बस्तीवालों ने भी मिलकर उन्हें भी पीटा है। घायल विनय अग्रवाल से जब इस बारे में बात की गई, तो उन्होंने लड़के को मारने के आरोप को झूठा बताया। उन्होंने कहा कि मोहल्ले के रहने वाले नीरज गुप्ता, पंकज, अमर साहू, अजय राणा, वाहिद खान, अमर हाण्डा और अन्य लोगों ने उनके ऊपर पथराव किया। वो फैक्ट्री नहीं बनने देने की धमकी देते हुए डंडा, कुल्हाड़ी, स्टिक और अन्य हथियार लेकर आए और विनय अग्रवाल और उनके लोगों पर हमला कर दिया।