खास समाचाार : जामुल में हनुमान मंदिर को लेकर बवाल, थाने का घेराव

मंदिर तोड़ने के आरोप पर स्थानीय लोगों और बजरंग दल का प्रदर्शन, पुलिस पर अभद्रता के आरोप

दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में एक हनुमान मंदिर को तोड़े जाने की खबर के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी मौके पर पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान महिलाओं ने पुलिस पर अमर्यादित भाषा और इशारे करने के आरोप लगाए।

जामुल। नगर के एक मोहल्ले में स्थित हनुमान मंदिर को तोड़े जाने के आरोप के बाद बुधवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिकों ने जामुल थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे और मंदिर तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और लोगों के बीच काफी देर तक नोकझोंक होती रही।

प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने आरोप लगाया कि थाने में मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ गाली-गलौच की बल्कि अशोभनीय इशारे भी किए, जिससे महिलाओं में आक्रोश फैल गया। प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।