ब्रेकिंग न्यूज :नाले में युवक की लाश मिलने से सनसनी, पहचान देवेंद्र यादव के रूप में हुई
भिलाई के कुरूद क्षेत्र में मिली 26 वर्षीय युवक की लाश, मौत के कारणों पर सस्पेंस बरकरार, परिजनों ने जताई अनभिज्ञता
कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत भिलाई में एक नाले से युवक की लाश बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव की पहचान 26 वर्षीय देवेंद्र यादव के रूप में की है। हालांकि, युवक की मौत कैसे हुई, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों का कहना है कि देवेंद्र की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
भिलाई। भिलाई के कुरूद थाना क्षेत्र में बुधवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक नाले में युवक का शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और जांच शुरू की। मृतक की पहचान देवेंद्र यादव (26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पास ही के इलाके का निवासी था।
मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जांच में शरीर पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे मामला और पेचीदा होता जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
देवेंद्र के परिजनों ने बताया कि उसकी किसी से कोई रंजिश या दुश्मनी नहीं थी। वह सामान्य जीवन जी रहा था और किसी तरह की परेशानी नहीं थी। ऐसे में अचानक हुई मौत ने परिवार को सदमे में डाल दिया है।
फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। क्या यह दुर्घटना है, आत्महत्या या किसी आपराधिक साजिश का नतीजा — यह आने वाली रिपोर्ट से स्पष्ट हो पाएगा।
suntimes 