सीनियर बॉल बैडमिंटन राज्य प्रतियोगिता में दुर्ग निगम और कबीरधाम की जीत, रोमांचक फाइनल में बीएसपी को हराया

पुरुष वर्ग में दुर्ग निगम ने बीएसपी को कड़े मुकाबले में दी मात, वहीं महिला वर्ग में कबीरधाम ने रचा इतिहास, फाइनल में दमदार प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ सीनियर बॉल बैडमिंटन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2025-26 का समापन जोरदार मुकाबलों और भावनात्मक उत्साह के साथ हुआ। पुरुष वर्ग में दुर्ग निगम और महिला वर्ग में कबीरधाम ने अपने शानदार खेल के दम पर विजयी ताज अपने नाम किया।
भिलाई। 25वीं छत्तीसगढ़ सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025-26 के अंतिम दिन मुकाबलों में खेल और जुनून का जबरदस्त संगम देखने को मिला। सेमीफाइनल और फाइनल मैचों ने दर्शकों की सांसें रोक दीं। पुरुष वर्ग में दुर्ग निगम और महिला वर्ग में कबीरधाम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।
पुरुष वर्ग – फाइनल तक की रोमांचक यात्रा: पहले सेमीफाइनल में बीएसपी ने दुर्ग जिले को सीधे सेटों में 35-23 और 35-15 से हराया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में दुर्ग निगम ने महासमुंद को कांटे की टक्कर में 35-33 और 35-21 से मात दी। फाइनल में जब बीएसपी और दुर्ग निगम आमने-सामने आए, तब मुकाबला बेहद कड़ा रहा। पहला सेट बीएसपी ने 35-28 से जीता, लेकिन दुर्ग निगम ने वापसी करते हुए अगले दो सेट 35-31 और 36-34 से अपने नाम कर खिताब जीत लिया।
पुरुष वर्ग रैंकिंग:
- दुर्ग निगम
- बीएसपी
- महासमुंद
- दुर्ग जिला
- गरियाबंद जिला
- एनएमडीसी
- धमतरी
- गरियाबंद कॉर्पोरेशन
महिला वर्ग – कबीरधाम का दबदबा:
पहले सेमीफाइनल में कबीरधाम ने धमतरी को 35-24 और 35-21 से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में बीएसपी ने महासमुंद को 35-28 और 35-24 से शिकस्त दी। फाइनल में कबीरधाम और बीएसपी के बीच मुकाबला जबरदस्त रहा, जहां कबीरधाम ने 35-31 और 35-28 से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमाया।
महिला वर्ग रैंकिंग:
- कबीरधाम
- बीएसपी
- महासमुंद
- धमतरी
- बस्तर
- गरियाबंद जिला
- बलौदाबाजार
- गरियाबंद कॉर्पोरेशन
समापन समारोह में छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष इसरार अहमद खान, बीएसपी बॉल बैडमिंटन क्लब अध्यक्ष रज्जी उननोनी, उप महाप्रबंधक डी.वी.एस. रेड्डी, कोषाध्यक्ष श्यामल बनर्जी, और रेफरी मंडल के गोपाल साहू, सेवन दास, केशव केसर, रितु ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस आयोजन ने राज्य के बैडमिंटन खिलाड़ियों को नई ऊर्जा और मंच प्रदान किया, जिसमें युवाओं का उत्साह और अनुशासन भी देखने लायक था।