देवउठनी एकादशी पर नगर केशरवानी वैश्य सभा ने मनाया दीपावली मिलन समारोह
महिला सभा के सहयोग से हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, थाली सजाओ और रंगोली प्रतियोगिता ने बटोरी सराहना
नगर केशरवानी वैश्य सभा एवं महिला सभा भिलाई के तत्वावधान में रविवार, 2 नवम्बर 2025 को देवउठनी एकादशी एवं तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर दीपावली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह आयोजन अपना केशरी लॉज, पावर हाउस भिलाई में सम्पन्न हुआ, जिसमें समाज के अनेक सदस्य परिवार सहित शामिल हुए।
भिलाई। कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि कश्यप ऋषि की आरती के साथ हुआ। आरती उपरांत बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग नृत्य कार्यक्रमों ने उपस्थित जनों का मन मोह लिया। महिलाओं ने उत्साहपूर्वक थाली सजाओ प्रतियोगिता एवं रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में भाग लिया, जिनमें प्रतिभागियों की सृजनशीलता और परंपरा के प्रति प्रेम स्पष्ट झलक रहा था।
सभा परिसर दीपों की रोशनी और भक्ति गीतों से गूंज उठा। कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि व्यक्ति और परिवार से बड़ा होता है समाज — और इसी भावना के साथ एकता, प्रेम और सहयोग का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में महिला सभा की भूमिका सराहनीय रही। अंत में सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को दीपावली और देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं दीं।
suntimes 