निर्माणाधीन पुलिया बना मौत का जाल, बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

कन्हारपुरी वार्ड में ठेकेदार की लापरवाही से हादसा, बैरिकेडिंग नहीं होने पर गड्ढे में गिरा युवक; परिजनों और वार्डवासियों में आक्रोश

निर्माणाधीन पुलिया बना मौत का जाल, बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

शहर के कन्हारपुरी वार्ड में मंगलवार देर रात ठेकेदार की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन पुलिया पर सुरक्षा व्यवस्था न होने से बाइक सवार युवक गड्ढे में जा गिरा और उसकी मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद ठेकेदार व जिम्मेदार विभागों पर सवाल उठने लगे हैं।

राजनांदगांव। कन्हारपुरी वार्ड क्रमांक 34 में मंगलवार रात लगभग 11 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। वार्ड निवासी आकाश साहू बाइक से घर लौट रहा था, तभी निर्माणाधीन पुलिया के खुले गड्ढे में उसकी बाइक जा गिरी। गंभीर रूप से घायल आकाश को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बैरिकेडिंग नहीं, डेढ़ माह से ठप था काम

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम की देखरेख में हो रहे इस पुलिया निर्माण कार्य को ठेकेदार ने करीब डेढ़ महीने से अधूरा छोड़ दिया था। सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग तक नहीं लगाई गई थी। इसी लापरवाही के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ।

महापौर पहुँचे मौके पर

घटना की जानकारी मिलने पर सुबह महापौर मधुसूदन यादव मौके पर पहुँचे। उन्होंने मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। महापौर ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसमें गंभीर त्रुटि हुई है।

ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग

हादसे के बाद वार्डवासियों में गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही के चलते युवक की जान गई है। जल्द से जल्द पुलिया का निर्माण पूरा करने और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

निगम और पुलिस की सफाई

नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि ठेकेदार को एक सप्ताह पहले ही काम शुरू करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन उसने काम रोक दिया। अब जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं एएसपी राहुल देव शर्मा ने कहा कि युवक की मौत गिरने से हुई है, और मामले की जाँच कर दोषियों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी